राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: इस बार उम्मीदवारों को बिना इंटरव्यू मिलेगी सरकारी नौकरी

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 6:37 PM IST
  • राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में इस बार इंटरव्यू नहीं होगा. साथ ही इस बार मेरिट लिस्ट जिला लेवल के बजाय राज्य स्तर पर तैयार किया जाएगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर. RSMSSB ने राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 पैटर्न में बदलाव किया है. साथ ही इस बार पटवारी की भर्ती डायरेक्ट होगी. बताते चलें कि पिछली बार पटवारी भर्ती परीक्षा दो चरणों में हुई थी. लेकिन इस डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के बाद महज एक ही परीक्षा होगी. यानि इस बार इंटरव्यू नहीं होगा. साथ ही परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होगा. दरअसल, इस बार ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जो तीन सौ नंबर के होंगे.

बताते चलें कि पटवारी बनने के लिए उम्मीदवारों को पटवारी की परीक्षा देनी होगी. डायरेक्ट भर्ती होने के कारण बिना किसी इंटरव्यू के अभ्यर्थियों का मैरिट स्तर पर चयन किया जाएगा. साथ ही इस बार जिला लेवल पर मेरिट लिस्ट नहीं बनेगी. इस बार मैरिट लिस्ट स्टेट लेवल पर बनेगी. चयनित उम्मीदवार को 5 मैक्ट्रिक्स लेवल अनुसार सैलरी दी जाएगी. प्रोबेशन के समय में लगभग 20 हजार 800 रुपये प्रति महीने मिलेंगे.

राजस्थान में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव घर के सामने फेंककर भागे

पटवार भर्ती परीक्षा के पेपर में 5 भाग रखे गए हैं. इस पांच पेपर में जनरल साइंस, हिस्ट्री और जियोग्राफी, जनरल हिंदी और अंग्रेजी, रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी और बेसिक कम्पयूटर शामिल है. परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होगा. इस बार ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जो तीन सौ नंबर के होंगे. साथ ही इस बार डायरेक्ट भर्ती होने के कारण बिना किसी इंटरव्यू के अभ्यर्थियों का मैरिट स्तर पर चयन किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें