राजस्थान पटवारी परीक्षा कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी, RPSC ने बढ़ाए 957 पद
- अब पटवारी के 5378 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 4615 नॉनटीएसपी और 763 टीएसपी एरिया के हैं. इससे पहले जनवरी-2020 में 4421 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
Rajasthan Patwari Recruitment 2021: प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए खुशखबरी दी है. पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे करीब 13 लाख अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती में 957 पदों की बढ़ोतरी की है. अब पटवारी के 5378 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 4615 नॉनटीएसपी और 763 टीएसपी एरिया के हैं. इससे पहले जनवरी-2020 में 4421 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
पद बढ़ाने की अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास पहुंच गई है. अब बोर्ड किसी भी समय पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित रहे अभ्यर्थियों को एक बार फिर आवेदन करने का मौका दे सकता है. माना जा रहा है कि एक बार फिर परीक्षा फॉर्म रिओपन करने के बाद बोर्ड की ओर से अक्टूबर या नवंबर में परीक्षा करवाई जा सकती है. लेकिन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के नए प्रावधान के कारण आवेदन प्रक्रिया रीओपन हो रही है.
राजस्थान में विधान परिषद के गठन को गहलोत सरकार के कैबिनेट ने दी मंजूरी
जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से 31 मार्च तक खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया गया था. माना जा रहा है कि अक्टूबर या नवंबर तक पटवारी भर्ती परीक्षा हो सकती है. माना यह भी जा रहा है कि जल्दी ही पटवारी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन खिड़की खोल दी जाएगी. चूंकि पटवारी के पदों में बढ़ोतरी की गई है इसलिेए आवेदन प्रक्रिया फिर से रिओपन की जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ में बनेंगे दो नए बिजली उपकेंद्र, बिजली व्यवस्था सुधारने पर जोर
SSC Result : इस तारीख से एसएससी जारी करेगा रुके हुए रिजल्ट
किम कार्दशियन का बोल्ड फोटो देख हो जाएंगे दीवाने, इंटरनेट पर फोटो वायरल