जनता पर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल महंगा होने से वाहनों का भाड़ा 25 फीसदी बढ़ा
- कोरोना की दूसरी लहर में उत्पादन नहीं होने से 70 फीसदी ट्रक नहीं चल रहे थे. अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है, ऐसे में अब 50 फीसदी से अधिक ट्रक चलने लग गए है. टैक्सी यूनियन और ड्राइवर यूनियन ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए किराए में 25 फीसदी का इजाफा कर दिया है.

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की मार का सीधा असर अब जनता पर दिखने लगा है. निजी वाहनों का किराया बढ़ता जा रहा है साथ ही आम चीजों पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है. वहीं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी किराया में बढ़ोतरी की तरफ अपना रूख मोड़ रहे हैं. सोमवार को जयपुर में पेट्रोल की कीमत 106.64 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 98.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. ट्रांसपोर्टेशन की कीमतों में होने वाले वृद्दि से अन्य चीजों की कीमतों में भी उछाल दिखने लगा है.
लॉकडाउन में लगभग 70 फीसदी ट्रक बंद थी लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है. लगभग 50 फीसदी ट्रकों का संचालन पुन: शुरू हो चुका है और महंगे तेल-पेट्रोल का असर अब देखने को मिल रहा है. प्रदेश की ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ट्रकों के किराए में भी 25 फीसदी वृद्धि करने की तैयारी में जुट गया है जबकि टैक्सी यूनियन और ड्राइवर यूनियन ने बीते दिनों ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए किराए में 25 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसका सीधा असर जनता के पॉकेट पर देखने को मिलेगा.
राजस्थान की 8 लाख छात्राओं को फ्री टैबलेट देगी अशोक गहलोत सरकार, जानें डिटेल्स
वहीं ऑटो यूनियन ने भी 20 फीसदी किराए में वृद्धि कर दी है. बता दें कि ज्यादातर ऑटो डीजल और गैस से चलते है और स्थिति यह है कि देश में इन दोनों की ही कीमत ज्यादा है. ऐसे में आम जनता से महंगाई का भार संभालना बेहद मुश्किल होगा. डीजल पेट्रोल के साथ-साथ सब्जी मंडी भी गर्म चल रहा है. आंकड़ों कते हिसाब से फल-सब्जियों में भी 25 से 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. चूंकि बरसात का मौसम है इस कारण से सब्जियों की आपूर्ति कम हो पा रही है और यह भी एक कारण है कि बाजार में सब्जियां महंगी है.
अन्य खबरें
BJP ने यूपी में निषाद समाज की अनदेखी की तो वेस्ट बंगाल जैसा होगा हाल: संजय निषाद
अक्षरा सिंह की प्यारी स्माइल फैन्स को बना रही दीवाना, देखें फोटो
कानपुर में पुलिस के सामने बदमाश को भगाने वाले तीन और आरोपियों का कोर्ट में सरेंडर