पुलिस ने ATM चोरों को धर दबोचा, बोले- साहब छोटी-मोटी चोरी में मजा नहीं आता

Haimendra Singh, Last updated: Wed, 9th Feb 2022, 1:13 PM IST
  • राजस्थान पुलिस ने एटीएम लूटने का प्रयास करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. अरेस्ट के बाद चोरों ने आधिकारियों से कहा है कि साहब छोटी-मोटी चोरियों में मजा नहीं आता था. इसलिए गांव से शहर बड़ी चोरी करने के इरादे से आए थे.
राजस्थान में एटीएम तोड़ने कैश लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी पुलिस के साथ.( फोटो- लाइव हिंदुस्तान )

जयपुर. राजस्थान में चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां गांव से शहर आए दो लोग एटीएम तोड़कर कैश लूटने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में बताया है कि साहब छोटी-मोटी चोरी में मन नहीं लगता था, इसलिए बड़ा हाथ मारने का प्लान बनाया गया था. मामला चित्तौड़गढ़ शहर से भीलवाड़ा क्षेत्र का है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आपस में दोस्त है. पुलिस के अनुसार, लूट की कोशिश के समय एटीएम मशीन में करीब आठ लाख कैश था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा रोड पर जेल के सामने आरबीएल बैंक(RBL Bank) के एटीएम मशीन को दो लोग तोड़ने का प्रयास कर रहे है. सूचना के बाद सिपाही कन्हैयालाल मौके पर पहुंचा. सिपाही ने एटीएम तोड़ते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा एटीएम मशीन से बाहर निकलकर भागने का प्रयास करने लगा. जेल के गेट पर मौजूद संतरी एवं अन्य लोगों की मदद से दूसरे आरोपी को भी दबौच लिया गया. आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय शंकरसिंह और 20 वर्षीय बालू के रुप में हुई है.

जयपुर में फिल्मी बैंक लूट, गन पॉइंट पर 15 लाख लूटकर कर्मचारी की स्कूटी से भाग गए बदमाश

बड़ा हाथ मारना का था प्लान

जेल पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम दोनों को पकड़ थाने ले गए. एएसआई बरकत हुसैन की इन दोनों का अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों छोटी मोटी चोरियां पहले भी कर चुके हैं. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि छोटी चोरी करने में मजा नहीं आ रहा था. छोटी मोटी चोरी से पैसे नहीं बच रहे थे इसलिए बड़ा हाथ मारने का प्लान था. इसलिए दोनों गांव से शहर आए थे, लेकिन पुलिस की सजगता से दोनों आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें