असली के बीच नकली नोट छुपाकर ऐसे चलाता था फेक करेंसी, 77 लाख फर्जी नोटों के साथ अरेस्ट
- राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को ठग को गिरफ्तार किया है जो शहर में 77 लाख 50 लाख के नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहा था. यह ठग छह लाख रुपए के नकली नोटों की गड्डी दो लाख के असली नोट लेकर बेचता था. नकली नोटों की गड्डियों पर ऊपर-नीचे 500-500 रुपए के असली नोट लगा देता था और नीचे बच्चों के मनोरंजन बैंक के नोट लगा देता था.

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो शहर में नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहा था. यह ठग एक लाख रुपए के असली नोट के बदले तीन लाख के नकली नोट लोगों को देता था. साथ ही नकली नोटों की गड्डियों पर असली नोट लगाकर बाजार में सप्लाई करता था. पुलिस ने ठग की पहचान खेमचंद बुनकर निवासी आमेर की रूप में की है. थाना प्रभारी सत्यपाल यादव ने बताया कि आरोपी बाइक पर रुपयों से भरा कट्टा लेकर इलाके से जा रहा था. संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने कट्टे की तलाशी ली तो उसके पास बच्चों के मनोरंजन बैंक लिखे हुए करीब 77 लाख 50 हजार नकली नोट मिले.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह नकली नोटों की गड्डियां बनाकर उन पर ऊपर-नीचे 500-500 रुपए के असली नोट लगा देता है. इसके बाद पारदर्शी पॉलीथीन में इन्हें पैक कर टेप लगा देता है और बाजार में सप्लाई करता है. मंगलवार को भी आरोपी नोटों की गड्डी बनाकर उपर और नीचे असली नोट लगाए हुए थे और बीच में बच्चों के मनोरंजन बैंक के छपे नोट भरे हुए थे. पुलिस को आशंका है कि मंगलवार को भी यह आरोपी इन नोटों को खपाने की फिराक में घूम रहा था.
थाना प्रभारी ने बताया कि यह आरोपी छह लाख रुपए के नकली नोटों की गड्डी दो लाख के असली नोट लेकर बेचता है. लालच में आकर लोग इससे यह रुपए खरीद लेते थे. फिर यह आरोपी लोगों को ऊपर और नीचे लगे असली नोट को दिखाता था और अंदर बच्चों के मनोरंजन बैंक लिखे नोट रखता था. वहीं खबरों के अनुसार आरोपी पहले भी साल 2016 में आमेर में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हो चुका है. उसे समय आरोपी नकली नोट मालदा पश्चिम बंगाल से लाया था.
अन्य खबरें
बिहार कैबिनेट बैठक में 13 फैसलों पर लगी मुहर, स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च होंगे 1214 करोड़
जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में बिहार तीसरी जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में, बुधवार को मैच
UPSSSC Recruitment: जेई, फोरमैन भर्ती परीक्षा 30 जनवरी को, जानें Admit Card डेट
वायरल Video: मोदी के प्रोग्राम में हेमा मालिनी से मिलने नहीं दिया तो ASP से भिड़े BJP MLC