11 साल की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर की थी शिकायत
- राजस्थान में 11 साल की 7वीं कक्षा की छात्रा से रेप करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित छात्रा ने सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने इस शिक्षक को गिरफ्तार किया है.
जयुपर. राजस्थान के झुंझनू जिले में एक 11 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. इस शिक्षक के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया था. जब बच्ची ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन किया तो पुलिस ने मामले की जांच करके इस शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने पांच अक्टूबर को नाबालिग के साथ बलात्कार किया और उसने छात्रा को घटना के बारे में किसी को बताने पर धमकी फभी दी. जब इसने अपनी मां को ये बात बताई तो परिवार वालों ने भी इस मामले को किसी को नहीं बताया.
मामले की जानकारी देते हुए सिंघाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ भजन राम ने कहा कि सातवीं कक्षा की छात्रा को अपने सरकारी स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर मिला और उसने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि बाल कल्याण समिति के सदस्य हरकत में आए और उसके पास पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क किया. इसके साथ ही उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया.
दो लाख का चूना लगाकर शादी से पहले फुर्र हई दुल्हन, 40 साल के युवक को बनाया शिकार
एसएचओ ने बताया कि आरोपी केशव यादव अलवर जिले का निवासी है उसे गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की शादी पिछले साल दिसंबर में दूसरे जिले में तैनात शिक्षक से हुई थी. आरोपी के पिता एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं.
अन्य खबरें
दो लाख का चूना लगाकर शादी से पहले फुर्र हई दुल्हन, 40 साल के युवक को बनाया शिकार
बेटियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाए जा रहे खाते, ऐसे उठाएं लाभ
जयपुर में दहन से पहले रावण किडनैप, ABVP ने NSUI पर पुतला चुराने का आरोप लगाया
JEE Advanced Result 2021: जयपुर के मृदुल अग्रवाल 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉपर