गो तस्करों पर राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 39 गोवंश को कराया मुक्त, आरोपी फरार

जयपुर (भाषा). राजस्थान पुलिस लगातार गो तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इस दौरान राज्य के भरतपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 39 गोवंश को बरामद किया. पुलिस ने जब तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो उन्हें गोलाबारी शुरू कर दी. इस दौरान ट्रक को आरोपी मौके पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.
अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अनुसार जिले की नौगांवा थाना पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक में निर्दयता पूर्वक भरे 26 गोवंश को मुक्त करा उन्हें अवधूत शिवानंद आश्रम गोशाला पड़ावदा को सुपुर्द किया. गो तस्कर इन गोवंश को गोकशी के लिए हरियाणा लेकर जा रहे थे.
दर्दनाक: रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेल रहे थे दो भाई, ट्रेन से कटकर मौत
उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस को पीछा करते देख व ग्रामीणों के डर से ट्रक मौके पर ही छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
वहीं भरतपुर जिले में पुलिस की विशेष टीम ने थाना जुरहरा क्षेत्र के सहसन गांव में एक गाड़ी में भरे 13 गोवंश को मुक्त कराया.
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के अनुसार पुलिस टीम को नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकना चाहा तो गो तस्कर तेजी से गाड़ी को भगाने लगे. उन्होंने बताया कि पीछा करने पर तस्करों ने अपने आप को घिरा देख कर पुलिस पर गोलियां चलाईं,जिसके बाद पुलिस टीम ने भी आत्म रक्षा में हवाई फायर किए. गो तस्कर वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गए.
पुलिस को गाड़ी के केबिन में दो खाली व एक कारतूस, एक मोबाइल फोन मिला. गाड़ी में 13 गाय थीं. गोवंश को वादीपुर गोशाला के सुपुर्द कर फरार गो तस्करों के विरुद्ध जुरहरा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
अन्य खबरें
दर्दनाक: रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेल रहे थे दो भाई, ट्रेन से कटकर मौत
जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से सड़क पर हुआ बड़ा गड्ढा, स्कूल बस समा गई
CM गहलोत ने अजय माकन और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के जल्द ठीक होने की कामना की