राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में भर्ती, फिजिकल टेस्ट पर सिलेक्शन, 10वीं पास करें आवेदन

Somya Sri, Last updated: Sat, 5th Mar 2022, 1:40 PM IST
  • 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में 67 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मार्च है. स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाली इस भर्ती में किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाएगी. केवल शारीरिक परीक्षण पर ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा.
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल में 67 पदों पर भर्ती (फाइल फोटो)

जयपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में 67 पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मार्च है. राजस्थान पुलिस ने पुलिस कॉन्स्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल बैंड, पुलिस दूरसंचार में कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली है. स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाली इस भर्ती में किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाएगी. केवल शारीरिक परीक्षण में पास होने के बाद अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा. यानी बिना किसी परीक्षा के केवल फिजिकल टेस्ट पास करने पर सिलेक्शन होगा.

योग्यता क्या है?

जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. जबकि आरएसी और एमबीसी बटालियन यानी बैंड कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. इसके अलावा पुलिस दूरसंचार के लिए फिजिक्स के साथ साइंस में 12 वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए 1 वर्ष पहले बना हुआ ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. ये ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के समय ही मांगे जाएंगे.

Rajasthan: अचानक बैंड वालों से मिलने पहुंच गईं पूर्व CM वसुंधरा राजे, जानें क्यो

फिजिकल टेस्ट पर चयन

बता दें कि इन पदों पर फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा. हालांकि उम्मीदवारों को चार चरणों को पास करना होगा तभी सिलेक्शन होगा. सबसे पहले चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. दूसरे चरण में स्पोर्ट्स ट्रायल होगा. जबकि तीसरे चरण में फिजिकल मेजरमेंट किया जाएगा और चौथे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

आवेदन शुल्क

बता दें कि राजस्थान पुलिस में इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. यह राशि ओबीसी, जनरल, एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित की गई है. जबकि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये अदा करने होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें