Rajasthan police constable exam date: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा की तारीख घोषित

Swati Gautam, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 8:57 PM IST
  • राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल भर्ती के साथ आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी एवं होम गार्ड आरक्षी की भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा भी 13 मई, 14 मई, 15 मई व 16 मई को दो पारियों में आयोजित होंगीं.
File photo

जयपुर. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन दिए हैं उनके लिए बेहद जरूरी सूचना है. बता दें कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 तक दो पारियों में आयोजित होगी. राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल भर्ती 2021 के अलावा आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी एवं होम गार्ड आरक्षी की भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा भी 13 मई, 14 मई, 15 मई व 16 मई को दो पारियों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें. वहीं कार्यालय महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर ने आदेश जारी कर दिए हैं. इन भर्ती परीक्षा के माध्यम से 4438 पदों पर भर्ती की जानी है. हालांकि कहा जा रहा है कि पदों की संख्या में सरकार बढ़ोतरी कर सकती है. बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने इन पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.

जयपुर में CBI की बड़ी कार्रवाई, AG ऑफिस में असिस्टेंट सुपरवाइजर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी, जिसमें इतने ही प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे. जानकारी अनुसार सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल भर्ती 2021 , आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी एवं होम गार्ड आरक्षी की भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 13 मई, 14 मई,15 मई व 16 मई को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें