Rajasthan Police Constable Bharti 2022 का नोटिफिकेशन जारी, आयु सीमा में मिली छूट

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 3:33 PM IST
  • राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार अभ्यर्थियों को कांस्टेबल भर्ती में दो साल की आयु में छूट दी गई है. 
Rajasthan Police Constable Bharti 2022 का नोटिफिकेशन जारी, आयु सीमा में मिली छूट

जयपुर. राजस्था पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4588 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कांस्टेबल भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है. वहीं इस भर्ती के लिए राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से आयु सिमा में छूट दी गई है.

नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान पोलिए कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों की भर्ती में दो साल की छूट दी गई है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती स्पोर्ट्स कोटे की तरफ से की जार ही है. कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को अपना डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराना होगा. साथ ही उन्हें स्पोर्ट्स ट्रायल, फिजिकल मेजरमेंट (PMT) और मेडिकल एग्जामिनेशन पास करना होगा.

REET Level 1 2021: रीट लेवल-1 भर्ती के लिए 5 मार्च से अपलोड होंगे डॉक्यूमेंट्स

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 10 वीं और 12 वीं पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते है. जिला पुलिस/आईबी के लिए बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. वहीं आरएसी / एमबीसी बटालियन के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. इन भर्ती के लिए आवेदक के पास पुलिस टेलीकॉम 12वीं भौतिकी और गणित, कम्यूटर के साथ पास होना रखा गया है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए  पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की 152 सेमी निर्धारित की गई है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, एमबीसी के लिए फॉर्म फी 500 रुपए और ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (एनसीएल) के लिए 400 रुपए निर्धारित की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें