राजस्थान पुलिस में 8438 सिपाही भर्ती, इस साल 4438, अगले साल 4000 कॉस्टेबल बहाली

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 10:43 PM IST
  • राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 8438 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. राजस्थान में यह भर्ती दो साल में दो भागों में होगी जिसमें पहले 4438 पदों पर भर्ती होगी. इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवा राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in. पर नजर बनाए रखें.
राजस्थान पुलिस के 8438 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती

जयपुर. राजस्थान पुलिस में सिपाही की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान कर दिया है. राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 8438 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती निकालने की घोषणा की है. इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देदी है. अब जल्द ही राजस्थान पुलिस मुख्यालय इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का ऐलान करेगा. राजस्थान में होने वाली 8438 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती दो साल में दो भागों में होनी है.

राजस्थान सरकार के प्रस्ताव के अनुसार ये नियुक्तियां अगले दो साल में की जाएंगी. साल 2021-22 में 4438 और साल 2022-23 के लिए 4000 पदों पर भर्ती होनी है. राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड इस भर्ती के लिए जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी दी जाएगी. इस नौकरी में आवेदन करने वाले युवा राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in. पर नजर बनाए रखें.

साल 2019 में प्रदेश में 5500 कांस्टेबल पदों के भर्ती के लिए आवेदन किए थे. इस भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर पीएसटी और पीईटी, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट लगेगी. बता दें वर्तमान में राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 5,438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. इसके साथ ही चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन कर इन पर भर्ती के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है.

Indian Air Force Recruitment: वायु सेना ने LDC, MTS, Mess Staff पद पर निकाली भर्ती, फुल डिटेल्स

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें