उदयपुर में रेप पीड़िता ने विधायक पर फिर लगाया बलात्कार का आरोप, अब CID करेगी जांच

Sumit Rajak, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 3:37 PM IST
  • उदयपुर संभाग से गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती (भील) के खिलाफ एक महिला ने दुबारा होटल में बंधक बनाकर रखने और दुष्कर्म करने का मामला सुखेर थाने में दर्ज करवाया है. आरोप लगाया कि उसे और उसके 11 वर्षीय बेटे को होटल में बंधक बनाकर मारपीट की गई और दुष्कर्म किया. सुखेर थाना पुलिस ने जांच के लिए मामला सीआईडी को भेज दिया है.
प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर. उदयपुर संभाग से गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती (भील) के खिलाफ एक महिला ने दुबारा होटल में बंधक बनाकर रखने और दुष्कर्म करने का मामला सुखेर थाने में दर्ज करवाया है. आरोप लगाया कि उसे और उसके 11 वर्षीय बेटे को होटल में बंधक बनाकर मारपीट की गई और दुष्कर्म किया. साथ ही योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है. सुखेर थाना पुलिस ने जांच के लिए मामला सीआईडी को भेज दिया है.

सुखेर थाना क्षेत्र में झाड़ोली गोगुंदा निवासी विधायक प्रताप भील के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 366, 376, 342, 323, 392, 384, 420 व 120बी में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज एफआईआर में बताया गया कि विधायक प्रताप भील ने मुझसे समझौता करने का दबाव बनाया और मुझे पत्नी के रूप में रखने का वादा किया. एक दिन अंबेरी पुलिया पर बुलाया व अपनी एसयूवी गाड़ी में बैठाकर गोगुंदा की ओर ले गया. इस दौरान 11 वर्षीय बेटा भी साथ था. दोनों को गोगुंदा में कीर्तिराज होटल में बंधक बनाकर रखा गया.

जयपुर: पिंक सिटी में बनेगा दुनिया का तीसरा बड़ा स्टेडियम, CM गहलोत और गांगुली करेंगे शिलान्यास

पीड़िता ने बताया कि आरोपी विधायक उसे जयपुर में अपने निवास पर ले गया. प्रतापनगर के सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट में रुकवाया. इस दौरान उसका ड्राइवर भी साथ था, जहां देहशोषण किया गया. जयपुर से गोगुंदा झाड़ोली गांव लगाया और रेखा नाम की महिला के घर पर रखा. 22 हजार रुपए भी छीन लिए.

यहां यह बता दें कि आरोपी विधायक के खिलाफ पहले भी रेप का केस दर्ज करवाया गया था. पीड़िता के मुताबिक इस मामले में बयान बदलवाने के लिए वो लगातार दबाव बनाता रहा. फतहनगर में हनुमान मंदिर के पास पत्रकारों के समक्ष में यह कहा गया कि मुझे बहकाकर विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसके बाद महिला को छोड़ दिया गया. महिला ने आरोप लगाया कि इस बीच विधायक ने उसके बेटे को बंधक बनाकर हत्या की धमकियां तक दी गई.

अंत में रिपोर्ट में यह भी बताया कि कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, टोल नाके की डिटेल और फोटोग्राफ से इस बात की सच्चाई का पता लगाया जा सकता है.आशंका जताई कि विधायक व उसके समर्थक महिला के बेटे का अपहरण कर हत्या करवा सकते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें