राजस्थान: सियासी संग्राम जारी,जैसलमेर से 90 विधायक, 20 कांग्रेसी नेता लौटे जयपुर

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 8:38 PM IST
  • राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच पायलट खेमा जहां दिल्ली से जयपुर लौट आया है तो आज मुख्यमंत्री गहलोत खेमे के नेता और विधायक भी जैसलमेर से जयपुर लौट आए. लेकिन अगले कुछ दिन ओर विधायकों को जयपुर के फेयरमोंट होटल में रखा जाएगा.14 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू होगा.
साचिन पायलट

राजस्थान की अधरझूल में लटकी कांग्रेस की गहलोत सरकार में अब संकट के बादल छंटने लगे है. एक ओर पिछले 31 दिनों से नाराज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायक दिल्ली से जयपुर लौट आए है वहीं आज मुख्यमंत्री गहलोत सरकार के जैसेलमेर से मंत्री और विधायक भी जयपुर लौट आए है.और विधानसभा सत्र 14 अगस्त से शुरू होगा, तब तक माना जा रहा है कि दोनों खेमे के विधायक और नेता जयपुर की होटल फेयरमोंट में रहेंगे.

ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में भाग लेने के बाद ही विधायक अपने क्षेत्रों में जाएंगे. आपको बता दे पहले 13 जुलाई से जयपुर के फेयरमोंट होटल में विधायकों को रखा गया फिर 31 जुलाई को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल ले जाया गया. जैसलमेर से 90 विधायक और 20 कांग्रेस नेता आज जयपुर लौट आए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें