राजस्थान: बसों में बिना टिकट सफर किया तो देना होगा 10 गुना अधिक जुर्माना, ये लोग कर सकेंगे फ्री सफर
- राजस्थान की बसों में बिना टिकट सफर करने पर यात्रियों को टिकट का 10 गुना अधिक जुर्माना भरना पड़ेगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बसों का किराया निशुल्क होगा.

जयपुर. राजस्थान रोडवेज की बसों में यदि कभी बिना टिकट किया है तो अब से न करें. ऐसा करना अब से महंगा पड़ सकता है. बता दें कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को सदन में संशोधन विधेयक पेश किया था. जिसके बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा-निवारण) संशोधन विधेयक, 2021 को राज्य विधानसभा में पारित कर दिया. इस विधेयक के पास होने से अब राज्य की बसों में बिना टिकट सफर करने पर यात्री को टिकट के 10 गुना अधिक राशि का जुर्माना देना होगा. वहीं परिवहन मंत्री ने बताया कि पेपर देने जा रहे छात्रों को बसों में फ्री सफर करने का भी फैसला लिया गया है.
याद रहे कि जो यात्री राज्य की बसों में बिना टिकट के सफर करते दिखेंगे उस यात्री को जुर्माने के तौर पर टिकट का किराया भी देना होगा और टिकट की 10 गुना अधिक राशि भी जमा करनी होगी. इसके अलावा यात्री के पास 2000 रूपये देने का भी विकल्प होगा. दोनों में से जिसकी राशि कम होगी यात्री को उतने रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा. सदन में मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इस विधेयक के जरिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगेगा.
रोड एक्सीडेंट में घायल का वीडियो बनाने के बदले अस्पताल पहुंचाएं, जान बचाएं, सरकार पुरस्कार देगी
राज्य सरकार द्वारा पारित किए गए इस संशोधन विधेयक में एक और अहम फैसला लिया गया. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले अभ्यर्थी रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे. राज्य सरकार के इस फैसले से छात्रों को तो राहत मिलने वाली है वहीं आम आदमी के लिए बिना टिकट पर सफर करने पर मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. परिवहन मंत्री खाचरियावास ने यह भी बताया कि इस संशोधन में मौजूदा सरकार ने रोडवेज बसों के किराये में कोई इजाफा नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने कोरोना काल में पैदल चल रहे हजारों लोगों को रोडवेज की बसों के जरिए घरों तक पहुंचाया था.
अन्य खबरें
UP में बारिश से खेती को भारी नुकसान, कृषि विभाग ने अलर्ट जारी किया
लखनऊ में भारी बारिश से यूपी बीजेपी किसान सम्मेलन टला, अब मोर्चा का कार्यक्रम 26 को
लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर: गऊघाट-कुड़ियाघाट, खदरा में 817 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनेगा