राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर की जारी, फुल डिटेल्स
- राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने स्कूल लेक्चरर ( संस्कृत एजुकेशन ) भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर की ( Answer Key) जारी कर दी हैं. आरपीएससी की सूचना के मुताबिक स्कूल लेक्चरर हिन्दी, इंग्लिश, ग्रामर, मैथमैटिक्स व अन्य विषयों के लिए हुई परीक्षा के फाइनल आंसर की जारी कर दिए गए हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने स्कूल लेक्चरर ( संस्कृत एजुकेशन ) भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर की ( Answer Key) जारी कर दी हैं. आरपीएससी की सूचना के मुताबिक स्कूल लेक्चरर हिन्दी, इंग्लिश, ग्रामर, मैथमैटिक्स व अन्य विषयों के लिए हुई परीक्षा के फाइनल आंसर की जारी कर दिए गए हैं.
आरपीएससी अपनी ये सारी सूचना अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. सूचना के मुताबिक राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे बताए गए लिंक से भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
मोदी कैबिनेट विस्तार से राजस्थान कांग्रेस दबाब में, अजय माकन बोले- काम चालू है
RPSC School Lecturer Final Answer Key Hindi
RPSC School Lecturer Final Answer Key English
RPSC School Lecturer Final Answer Key History
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था. ये एग्जाम अजमेर और जयपुर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित किए गए थे. साथ ही परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के पैटर्न पर हुई थी जिसमें 450 मार्क्स की परीक्षा में दो पेपर थे. पेपर-1 150 मार्क्स और पेपर-2 300 मार्क्स का निर्धारित था. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था.
अन्य खबरें
जयपुर सर्राफा बाजार में 07 जुलाई को जारी हुई सोना चांदी की नई दरें, मंडी भाव
पेट्रोल डीजल 7 जुलाई का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में बढ़े तेल के दाम
मोदी कैबिनेट विस्तार से राजस्थान कांग्रेस दबाब में, अजय माकन बोले- काम चालू है
RSMSSB Jobs: राजस्थान की कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में 1372 पद बढ़े, ऐसे करें आवेदन