12वीं पास के लिए मौका, राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन

Smart News Team, Last updated: Fri, 3rd Sep 2021, 1:29 PM IST
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में फायरमैन और सहायक अग्निशमन अधिकारी के 629 पदों पर भर्ती निकाली है. फायरमैन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 अगस्त 2021 है.
राजस्थान में फायरमैन पदों पर निकली बंपर भर्ती.( सांकेतिक फोटो )

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य के बेरोगारों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान में फायरमैन(Rajasthan fireman recruitment) के 629 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें 600 पद फायरमैन और 29 पद सहायक अग्निशमन अधिकारी के लिए आरक्षित है. इन पदों पर 18 अगस्त 2021 से ऑनलाइन आवेदन चल रहे है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफशियल वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. फायरमैन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो सहायक अग्निशमन अधिकारी पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी(university) से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा फायरमैन पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा आवेदक के पास फायरमैन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (Fireman training certificate) भी होना चाहिए. उम्मीदवारों को खास तौर पर देवनागरी लिपी हिन्दी में लिखने और समझने की जानकारी प्राप्त हो. बोर्ड के द्वार परीक्षा को दिसंबर 2021 कराए जाने की संभावनाएं है.

Rajasthan PTET 2021: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

चयन प्रकिया और महत्वपूर्ण तिथि

फायरमैन और सहायक अग्निशमन अधिकारी के पदों पर बहाली के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण से गुजरना होगा. जिसके बाद चयन प्रकिया को पूरा किया जाएगा. लिखित परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र( Admit Card) जारी कर दिये जाएंगे. फायरमैन और सहायक अग्निशमन अधिकारी पदों के लिए 18 अगस्त 2021 से ऑनलाइन आवेदन चल रहे है, वहीं 16 सितंबर 2021 आवेदन की अंतिम तिथि है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें