RPSC Exam: 20 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी RAS की मेन्स परीक्षा, आयोग ने किया ऐलान

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 12:32 PM IST
  • राजस्थान प्रशासनिक सेवा ने आरएएस (मेन्स) की परीक्षा को लेकर नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. 20 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी मेन्स की परीक्षा. परीक्षा की तारीख को लेकर उम्मीदवार राज्य सरकार का विरोध कर रहे थे. वो परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे.
फाइल फोटो

जयपुर. राजस्थान में आरएएस मेन्स परीक्षा को लेकर चल रहे हंगामें के बीच गुरुवार को सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (मेन्स) परीक्षा 2021, 20 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी. राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने परीक्षा तारीख पर बोलते हुए कहा कि बुधवार को आयोग की पूर्ण बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद आरएएस (मेन्स) परीक्षा 2021 का कार्यक्रम तय किया गया है. जो 20 और 21 मार्च को आयोजित होगी. इसके अलावा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर समय पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

आपको याद दिला दें कि कोर्ट ने आरएएस के परीक्षा परिणाम को स्थगित कर दिया था और लोक सेवा को निर्देश दिया था कि एक विशेषज्ञ समिति द्वारा विवादित प्रश्नों के फिर से जांच करने के बाद संशोधित परिणाम फिर से घोषित करा जाए. परीक्षा की तारीख को लेकर उम्मीदवार राज्य सरकार का विरोध कर रहे थे. वो परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. वहीं दुसरी तरफ गहलोत सरकार परीक्षा तय समय पर करवाने के अपने फैलसे पर डटी हुई थी. कांग्रेस के कई नेताओं ने भी परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर उम्मीदवारों का समर्थन किया है.

राजस्थान: परीक्षा में नकल करने पर घर बिक जाएगा, विधेयक में 10 करोड़ जुर्माना, 10 साल जेल

सीएम अशोक गहलोत का परीक्षा तय समय पर करवाने के पीछे का तर्क ये था कि आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थगित करना उम्मीदवारों के हित में नहीं है क्योंकि इससे उन पर वित्तीय और मानसिक दबाव पड़ेगा, जो सही नही है. वहीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की मांग थी कि परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि सरकार ने एक तो समय पर मेन्स एग्जाम का सिलेबस जारी नहीं किया. जब जारी किया तो उसमें आधा बदल दिया, इससे उन्हें तैयारी करने का पूरा वक्त नहीं मिला. फिलहाल आयोग ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें