कोरोना का प्रभाव, राजस्थान में नहीं आ रहे छात्रावासों के लिए आवेदन
- समाज कल्याण विभाग ने बढ़ाई छात्रावासों में प्रवेश की आवेदन तिथि

जयपुर. कोरोना संकट का सबसे अधिक प्रभाव शैक्षणिक गतिविधियों पर ही देखने को मिला है. सरकार ने कोरोना को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियाँ घोषित करते हुए परीक्षाएं भी रद्द कर दी थी. पिछले 5 महीने से स्कूल कॉलेज बंद है होने से छात्र घरों में रहने को मजबूर है. छात्रों को प्रमोट करते हुए कॉलेजों व छात्रावासों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है.
कोरोना के कारण समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश भर में संचालित छात्रावासों और राजकीय छात्रावासों में इस बार अभी तक सीटों के बराबर भी आवेदन नहीं आए है. इसी कारण समाज कल्याण विभाग को बार-बार प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ानी पड़ रही है.
समाज कल्याण विभाग ने विद्यालय स्तर के छात्रावासों में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे. पहले यह तारीख 30 जुलाई थी. इसी तरह से महाविद्यालय स्तर के कन्या छात्रावासों में एडमिशन के लिए अब आवेदन 15 सितंबर तक किए जा सकते हैं. पहले अंतिम तारीख 15 अगस्त निर्धारित की गई थी.
अन्य खबरें
जयपुर में जन्माष्टमी पर कोरोना का पहरा, गोविंद देव मंदिर में ऑनलाइन होंगे दर्शन
जयपुर: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में एसीबी ने दर्ज किया मामला
जयपुर आदिवासी समुदाय को गहलोत का तोहफा
जयपुर: राजस्थान में गहलोत सरकार अधर में लटकी