राजस्थान टोल पर पुलिस ने रोकी गाड़ी, कार सवारों ने पुलिसकर्मी को लटका ले गए
- राजस्थान के जयपुर जिले के दौलतपुरा थाना क्षेत्र के टाटिया वास टोल प्लाजा पर मंगलवार देर रात नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मी को कार चालक ने कुचलने का किया प्रयास. वाइपर पकड़कर बोनट पर छड कांस्टेबल ने बचाई टोल प्लाजा पर लगे.
_1608369725906_1608369738106_1646904670896.jpg)
जयपुर. राजस्थान टोल प्लाजा के दौलतपुरा थाना क्षेत्र के टाटिया वास टोल प्लाजा पर मंगलवार देर रात नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मी को कार चालक ने कुचलने का किया प्रयास वाइपर पकड़कर बोनट पर छड कांस्टेबल ने बचाई टोल प्लाजा पर लगे. टोल प्लाजा पर दबंगो द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट की ये पहली वारदात नहीं है. आए दिन लोगों की गुंडागर्दी से टोल प्लाजा कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. टोल पर मचे इस उपद्रव का पूरा मंजर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.
पुलिस ने बताया कि रात्रि में टोल प्लाजा पर पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार को नाकाबंदी कर रही पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की तो कार चालक गाड़ी नहीं रोका और हमला कर दिया.
कानपुर से लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर रूट का महंगा होगा सफर, बढ़ा टोल टैक्स
इस पर और कांस्टेबल अर्जुन लाल मीणा पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जहां अर्जुन लाल मीणा ने वाइपर पकड़कर कार के बोनट पर छड अपनी जान बचाई कार चालक ने टोल प्लाजा पर कार रोककर मौके से फरार हो गया. यह सारा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कार पुलिस तलाश कर रही है. इस बारे में पुलिस में कंप्लेंट की गई है. आए दिन इस तरह की वारदात हो रही हैं. जिससे टोलकर्मियों में दहशत का माहौल है.
अन्य खबरें
जल्द हट सकता है वाहनों से फास्टैग, बैंक खाते से कटेगा टोल टैक्स, जानिए वजह
यूपी चुनाव: कैश पर आयकर विभाग की पैनी नजर, टोल फ्री नंबर पर दें कालेधन की सूचना
Delhi Meerut Expressway: 25 दिसंबर से वसूला जाएगा टोल, चुकाने होंगे इतने पैसे
उत्तराखंड कांग्रेस ने जनता से मांगे घोषणापत्र के लिए सुझाव, टोल फ्री नंबर जारी