कोरोना काल में बंद पैलेस ऑन व्हील दोबारा चलने के लिए तैयार,इस तारीख से होगी शुरू
- राजस्थान पर्यटन निगम एक सितंबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन की तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए उच्च स्तर पर मंथन शुरू हो गया है. कोरोना के कारण विदेशी पर्यटकों के नहीं आने के कारण स्वदेशी पर्यटकों के लिए ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

जयपुर: कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने पर सभी गतिविधिया धीरे धीरे अनलॉक हो रही हैं. राजस्थान पर्यटन निगम भी एक सितंबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन की तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए उच्च स्तर पर मंथन शुरू हो गया है. पर्यटन अधिकारियों का कहना है कि इस बार विदेशी नहीं तो देशी पर्यटकों से ही पैलेस ऑन व्हील ट्रेन चलाएंगे.
ऐसे में निगम देशी पर्यटकों को पैलेस ऑन व्हील तक लाने के लिए प्रचार की रणनीति बनाने में जुटा है. देशी पर्यटक प्रदेश में अधिक से अधिक आए इसके लिए सोशल मीडिया पर प्रचार के जरिए पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा. राजस्था में पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से सर्वाधिक पर्यटक आते है.
जयपुर मेयर धाभाई ने सौम्या गुर्जर के समय रुकी फाइलों पर काम किया तेज
गौरतलब है कि पर्यटन निगम ने पैलेस ऑन व्हील के पहिए हिलाने के लिए किराए की सभी श्रेणियों में करीब 30 फीसदी तक की कमी की थी. इसके बावजूद भी इतनी बुकिंग नहीं हो सकी जिससे की ट्रेन का संचालन किया जा सके.
किराए की फिर होगी समीक्षा
कोरोना के कारण ट्रेन का लगातार दूसरे साल भी संचालन नहीं होने के कारण पर्यटन निगम के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. इसलिए अब निगम देशी पर्यटकों पर फोकस करने के साथ ही पिछले साल तय किए किराए की समीक्षा भी की जाएगी. देशी पर्यटकों के इसाब से किराए में ओर कमी की जा सकती है. इसके साथ ही ग्रुप के साथ बुकिंग की बाध्यता फिर से हटाई जा सकती है. क्योंक कोरोना के कारण स्कूल, कॉलेज के बंद होने से ग्रुप में बुकिंग होना मुश्किल है.
फरार उदयपुर SDM सुनील को जयपुर ACB ने किया अरेस्ट, 50 हजार की मांगी थी रिश्वत
अन्य खबरें
राजस्थान वक्फ बोर्ड को प्रस्तुत होंगे निर्वाचन मण्डल मतदाता सूची नाम के दावे
जयपुर मेयर धाभाई ने सौम्या गुर्जर के समय रुकी फाइलों पर काम किया तेज
फरार उदयपुर SDM सुनील को जयपुर ACB ने किया अरेस्ट, 50 हजार की मांगी थी रिश्वत
पेट्रोल डीजल 15 जून का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में नहीं बढ़े दाम