स्टेशन पर उतरते ही मधुमक्खियों ने किया हमला, भगदड़ में आधा दर्जन लोग घायल
- मावली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मधुमक्खियों ने यात्रियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. यात्रियों ने मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर भागकर और कपड़े से शरीर को ढककर अपनी रक्षा की. स्टेशन पर एकदम से भगदड़ मचने की वजह से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जयपुर. राजस्थान के मावली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मधुमक्खियों के हमले से लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस भगदड़ की वजह से कई यात्री जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल मे पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक ये घटना दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है. उदयपुर बांद्रा ट्रेन से यात्रा कर मुंबई और गुजरात के यात्री मावली पहुंचे ही थे. तभी पानी की टंकी के पास छज्जे से उड़ी मधुमक्खियों ने यात्रियों पर हमला कर दिया.
मधुमक्खियों के हमले से वहां पर भगदड़ मच गई. यात्रियों ने मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर भागकर और कपड़े से शरीर को ढककर अपनी रक्षा की. स्टेशन पर एकदम से भगदड़ मचने की वजह से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड चालको और एंबुलेंस की मदद से असपताल पहुंचाया गया.
Weather Update: प्रदेश में अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
स्थानीय लोगों के मुताबिक मधुमक्खियों ने करीब रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर तक यात्रियों को भगाया. मधुमक्खियों के डर से लोग काफी दूर तक भागते रहे. कुछ यात्री तो रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य चौराहे तक कपड़ो से मुंह ढक कर चलते रहे. रेलवे स्टेशन में भगदड़ मचाने के बाद मधुमक्खियों का झुंड पास में स्थित बस स्टॉप पर जा पहुंचा. वहां पर भी लोगों पर हमला कर दिया. इसके अलावा मधुमक्खियों के हमले से टैक्सी चालक यात्रियों को वही छोड़कर भाग गए.
अन्य खबरें
जयपुर: एकतरफा प्यार में आशिकी की खौफनाक करतूत, प्रेमिका की कलाई काटकर की हत्या
जयपुर सर्राफा बाजार 25 दिसंबर रेटः सोना मंहगा चांदी की कीमतें घटी, मंडी भाव
Petrol Diesel Rate 9 March: जयपुर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
प्रियंका गांधी पहुंचीं जयपुर! CM गहलोत ने किया स्वागत, NGO के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी