कोरोना वैक्सीन के नाम पर राजस्थान में युवक की नसबंदी, जांच में जुटी पुलिस
- राजस्थान के उदयपुर में कोरोना वैक्सीन लगाने का झांसा देकर युवक की नसबंदी कर दी गई. पीड़ित घर का इकलौता बेटा है. शादीशुदा है लेकिन निसंतान है. पीड़ित ने भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देनें वाला मामला सामना आया है. जहां युवक को कोरोना वैक्सीन लगाने का झांसा देकर नसबंदी कर दी गई. युवक ने भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक का कहना है कि वह घर का इकलौता बेटा है. शादीशुदा है लेकिन निसंतान है. इस घटना के बाद से युवक और उसके परिवार के सदस्य काफी परेशान हैं. युवक ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल में ले जाकर उसे एक इंजेक्शन लगाया था. उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ भी पता नहीं है. होश में आने के बाद पता चला कि उसकी नसबंदी की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
2 हजार का लालच देकर कोरोना का टीका लगवाने की बात कही
मामला उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना इलाके का है. पीड़ित युवक का नाम कैलाश गमेती है. कैलाश ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर की सुबह वह मजदूरी के लिए बेकनी पुलिया के पास खड़ा था. उसी दौरान नरेश रावत नाम का एक युवक उसके पास आया. उसने उसे रुपये 2000 का लालच देकर कोरोना का टीका लगवाने की बात कही. पैसे के लालच में आकर कैलाश राजी हो गया और युवक के साथ चला गया. कैलाश ने बताया कि युवक उसे स्कूटी पर पुल की ओर एक हॉस्पिटल में ले गया.
खुशशबरी ! राजस्थान में 51 लाख बच्चों को लगेगी को-वैक्सीन की पहली डोज, कल से शुरूआत
पहले भी आ चुके कई मामले
पीड़ित ने बताया कि हॉस्पिटल ले जाकर उसे एक इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया गया. बाद में उसका नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया. इसके बाद आरोपी ने कैलाश को उसकी बहन के घर छोड़ दिया और 2000 के बदले केवल 1100 रुपये दिए. जानकारी अनुसार भूपालपुरा थाना पुलिस ने कैलाश गमेती की रिपोर्ट पर एससी-एसटी एक्ट में भी मामला दर्ज किया है. कैलाश के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा. बताया जा रहा है कि पहले भी ऐसे मामले जहां नसबंदी के आंकड़े पूरे करने के लिये लोगों को झूठ बोल कर नसबंदी की गई है.
अन्य खबरें
प्रयागराज: नए साल में खूब छलका जाम, स्टॉक तक में कम पड़ गए शराब
मेरठ में जिम करते नजर आए PM नरेंद्र मोदी, वर्कआउट Video हुआ वायरल
खौफनाक: चार साल की मासूम को खुलेआम नोच गए आवारा कुत्ते, Video डरा देगा
UP में पहले अवैध कब्जे के होते थे टूर्नामेंट, अब योगी सरकार खेल रही जेल-जेलः PM मोदी