राजस्थान: UG-PG फाइनल ईयर परीक्षा की तारीख होगी घोषित, जानें एग्जाम का पैटर्न

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 1:45 PM IST
  • जुलाई अंत या अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी परीक्षा, प्रत्येक विषय के पहले और दूसरे पार्ट की परीक्षा होगी एक दिन, जबकि सेकेंड ईयर के विद्यार्थी होंगे अस्थाई प्रमोट.
राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेज में फर्य्ट ईयर के छात्र होंगे प्रमोट जबकि फाइनल के छात्रों को देना होगा परीक्षा.

प्रदेश में कॉलेज-विश्वविद्यालयों की यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. परीक्षाएं इस जुलाई के अंतिम या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी. परीक्षा का परिणाम 31 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा| कोरोना के खतरे को देखते हुए दो-दो विषयों के परीक्षाएं एक दिन में ही आयोजित की जाएगी. ऐसे में छात्रों के पेपर छह के बजाए तीन दिन में ही समाप्त हो जाएंगे.

 कॉलेज-विश्वविद्यालय की यूजी-पीजी परीक्षाओं को लेकर रविवार रात में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने घोषणा की. प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा जबकि द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोविजनल प्रमोट करके अगली कक्षाओं में प्रवेश देकर 10 जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. कोरोना की पररिस्थतियां सामान्य होने पर 31 दिसंबर तक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की भी ऑब्जेक्टिव पेपर लिया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की असंजस की स्थिति भी दूर हो गई है.

जयपुर सर्राफा बाजार में 05 जुलाई को सोना महंगा व चांदी स्थिर, मंडी भाव

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के देखते हुए पिछले साल की तहर इस बार भी यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ली जाएगी. पेपर में 50 फीसदी के प्रश्न ही हल करने होंगे, इसके लिए 1:30 घंटे का समय दिया जाएगा. लेकिन परीक्षार्थियों को प्रत्येक विषय के प्रथम और द्वितीय भाग का पेपर एक दिन ही होगा. पहले 1:30 घंटे में प्रथम पेपर और बाद के 1:30 घंटे में द्वितीय पेपर होगा. ऐसे में 3 घंटे में दोनों पेपर हो जाएंगे, जबकि पहले एक पेपर ही तीन घंटे का होता था. परीक्षा के दौरान कोई छात्र कोरोना संक्रमित पाया पाया जाता है तो उसे परीक्षा देने के लिए बाद में अलग से मौका दिया जाएगा.

Petrol Diesel Price 5 July: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी, डीजल के भाव स्थिर

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों परीक्षाओं को लेकर बनाई कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद यूजीसी को पत्र लिखकर सुझाव मांगा था. लेकिन यूजीसी की ओर से सरकार को अभी तक वहां से किसी प्रकार का जबाव नहीं आया है. इसके बाद सरकार ने यूजीसी की पिछले साल की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाए जाने का निर्णय किया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें