राजस्थान विवि प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव, इस दिन तक दे सकेंगे आवेदन

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 4:15 PM IST
  • विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए द्विवर्षीय एमएड, एमपीएड और बीपीएड पाठ्यक्रम और तीन वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएड, एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा-2021 के लिए छात्र 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 
राजस्थान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही लाखों छात्र-छात्राओं में परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थति उत्पन्न हो गई है. छात्र सरकार से लगातर कॉलेज व विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय की मांग कर रहे हैं. इसकों लेकर सरकार ने कमेटी बनाई थी, जिसने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में अलग-अलग माध्यमों से परीक्षाएं करवाए जाने का सुझाव दिया गया है.

अब सरकार किसी भी समय परीक्षाएं कराने का निर्णय कर सकती है. परिस्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालयों ने भी परीक्षाओं की तैयारियां करना शुरू कर दिया है. इसे देखते हुए राजस्थान विश्वविद्यलाय ने कोरोना के कारण एमएड, एमपीएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके छात्रों को आवेदन करने का एक मौका और दिया है. विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई है. 

जयपुर निलंबन विवाद में पार्षदों की मुश्किलें बढ़ी कोर्ट ने भेजा गिरफ्तारी वारंट

परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश राव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की विषम परस्थितियों के अनुसार सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में स्थित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए द्विवर्षीय एमएड, एमपीएड और बीपीएड पाठ्यक्रम और तीन वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएड, एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया है. गौरतलब है कि बीपीएड के अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा की संभावित तिथि 8 अगस्त है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें