राजस्थान विवि में PHD स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक अपना रिसर्च पेपर कर सकेंगे जमा

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 2:12 PM IST
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी- पीजी के परीक्षा फॉर्म दोगुनी फीस के साथ भरने का आज अंतिम दिन है. यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के लिए पोर्टल खोला गया था.
राजस्थान विश्वविद्यालय में यूजी- पीजी के परीक्षा फॉर्म दोगुनी फीस के साथ भरने का आज अंतिम दिन है. (फाइल तस्वीर)

सरकार के परीक्षाओं की घोषणा के बाद विश्वविद्यालयों ने भी परीक्षा को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी का परीक्षा फॉर्म दोगुनी फीस के साथ भरने का आज अंतिम दिन है. कोरोना की वजह से सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षाओं पर रोक लगा दिया गया था. अब जैसे-जैसे स्थिति में सुधार हो रहा है वैसे-वैसे स्टूडेंट्स के लिेए कॉलेज में परीक्षाओं की तैयारियां की जा रही है. बता दें कि जिन छात्रों ने किसी कारणवश यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा था उन्हें फिर से मौका देने के लिए पोर्टल खोला गया था. 

इसके अलावा, ग्रेडिंग स्कीम सेमेस्टर आधारित कला/विज्ञान/वाणिज्य पीजी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा दिसंबर 2020 के ऑनलाइन फॉर्म भरने का भी आज अंतिम दिन है. छात्र 500 रुपए लेट फीस के साथ आज फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद किसी भी स्टूडेंट्स को दोबारा फार्म भरने का मौका नहीं दिया जाएगा. वहीं बीए एलएलबी के छात्र 15 जुलाई को रिएडमिशन के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

राजस्थान: UG-PG फाइनल ईयर परीक्षा की तारीख होगी घोषित, जानें एग्जाम का पैटर्न

रिसर्च पेपर जमा करने के लिए 31 अगस्त तक का दिया समय

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने लॉकडाउन की वजह से पीएचडी के छात्रों को अपना रिसर्च पेपर जमा करने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है. जिन शोधार्थियों के रिसर्च पत्रों को जमा कराने की अंतिम तिथि अप्रैल- जून में थी उन्हें भी अब 31 अगस्त तक जमा करने का समय दिया है. इसी तरह जिन शोधार्थियों के प्री सबमिशन प्रजेंटेशन का समय पहले दिया गया था  उन्हें भी 31 अगस्त तक का समय मिलेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें