राजस्थान युनिवर्सिटी का मनोविज्ञान विभाग अब स्टूडेंट्स को डिप्रेशन से उबारेगा
- कोरोना के कारण आज लोग काफी डिप्रेशन में हैं. उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकालने की कोशिश अब जयपुर स्थित राजस्थान युनिवर्सिटी का मनोविज्ञान विभाग करेगा. विभाग की ओर से टेली परामर्श की सुविधा दी जाएगी.
_1621487076003_1621487082098.jpeg)
जयपुर. कोरोना महामारी के कारण आज काफी लोग मानसिक रूप से तनाव में है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छात्रों और युवाओं पर पड़ा है. डिप्रेशन में डूब चुके ऐसे लोगों को काउंसलिंग के माध्यम से राहत देने का काम अब राजस्थान विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग करेगा. इसके जरिए कोविड से उत्पन्न घबराहट, चिंता, आशंका, निराशा, तनाव, असुरक्षा, चिड़चिड़ापन, निद्रा संबंधी परेशानी, किसी से मिलने मिलने के बाद संक्रमण का डर बना रहना, उचित निर्णय नहीं ले पाना जैसे व्यक्तिगत मुद्दों के साथ ही आपसी संबंध और संवाद जैसे पारिवारिक और सामाजिक पहलुओं पर मनोवैज्ञानिक सलाह भी दी जाएगी. टेली परामर्श की ये सुविधा सप्ताह में चार दिन सोमवार से गुरुवार तक दोपहर 12 से 2 तक दी जाएगी. काउंसलिंग देने वाले मनोवैज्ञानिकों की जानकारी व कांटेक्ट नंबर राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ मुक्ता सिंघवी ने बताया कि टेली काउंसलिंग के दौरान यदि आवश्यक होगा तो वीडियो कांफ्रेंस के जरिए फेस टू फेस परामर्श दिया जाएगा. इतना ही नहीं बेहद जरूरी होने पर लक्षण को देखते हुए मनोचिकित्सकों की राय भी दिलवाई जाएगी.
दालों के बढ़ते दामों पर लगेगी लगाम, दो दिन में करनी होगी स्टॉक की घोषणा
बता दें कि कोरोना के कारण कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद है. स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित हो रही है. प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो रही है और मानसिक तनाव पैदा हो रहा है. स्टूडेंट के लिए मानसिक तनाव को दूर करने का प्रयास राजस्थान यूनिवर्सिटी कर रहा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के निर्देशन में यह काउंसलिंग की सुविधा शुरू की जा रही है. जिसका संचालन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में स्थित मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र को दी गई है. टेलीकॉम की सुविधा का लाभ विश्वविद्यालय के सभी स्टूडेंट्स, उनके पेरेंट्स, टीचर और कर्मचारी उठा सकेंगे. टेली परामर्श के जरिए लाभार्थी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को अच्छी तरह से समझ सकेंगे एवं विषय विशेषज्ञों के सुझावों का पालन कर अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल एवं रख रखाव कर सकेंगे.
अन्य खबरें
दालों के बढ़ते दामों पर लगेगी लगाम, दो दिन में करनी होगी स्टॉक की घोषणा