राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती में इन लोगों को मिलेगा आरक्षण, यहां देखें फुल डिटेल्स

Priya Gupta, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 8:52 AM IST
  • राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी के 3896 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी अधीसूचना के मुताबिक, नॉन टीएसपी के 3222 और टीएसपी के 674 पद भरे जाएंगे. जो भी उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वह आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया सितंबर से शुरू होगी.ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2021 में आरक्षण भी दिए जाएंगे.

राजस्थान ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती 2021 में कुल रिक्त पदों की दो प्रतिशत सीटें खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखी गई है.आरक्षित पदों के लिए योग्य और उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने पर पद को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जाएगा. दिव्यांग अभ्यर्थियों भी आरक्षण मिलेगा. एक पैर से पूरी तरह दिव्यांग होने पर 40 से 70% आरक्षण मिलेगा.इसके अलावा बौनापन और एसिट अटैक पीड़ित/पीड़िताओं को भी आरक्षण मिलेगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी के संबंधित कॉलम में स्पष्ट रूप से अंकन करने पर ही उन्हें बारां जिले में सहरिया आदिम जाति के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा.अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें.

UP में गाड़ी खरीदते ही पता चलेगा रजिस्ट्रेशन नंबर, सीधे मोबाइल पर आएगा मैसेज

नोटिफिकेशन के अनुसार, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षित पदों का लाभ नहीं मिलेगा. थल, जल और वायु सेनाओं की सेवाओं से सेवामुक्ति के समय आवेदक का चरित्र अच्छा से कम नहीं होना चाहिए. जैसा कि उसकी सेवामुक्ति में दर्शाया गया हो. भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज रूप में 12.5 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें