विधानसभा स्पीकर ने निभाई विपक्ष की भूमिका, REET पर गहलोत सरकार से पूछे तीखे सवाल

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 10:30 PM IST
  • REET पेपर लीक मामले में जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक लगातार हंगामा कर रहे हैं. प्रश्नकाल के दौरान राजस्थान के विधानसभा स्पीकर ने खुद रीट मामले से जुड़े सूचीबद्ध विधायको के सवालों को गहलोत सरकार से पूछने का काम किया.
राजस्थान विधानसभा

जयपुर. REET पेपर लीक मामले में जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक लगातार हंगामा कर रहे हैं. प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा स्पीकर ने खुद इस मामले से जुड़े सूचीबद्ध सवाल को सरकार से पूछने का काम किया. ऐसे में सदन में रीट मामले से जुड़ी पूछताछ स्पीकर द्वारा किए जाने पर बताया जा रहा है कि सदन अध्यक्ष ने आज विपक्ष की भूमिका अदा की है.

इन दिनों राजस्थान के विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन, विपक्ष यानी मुख्य रुप से भाजपा की मांग पर गहलोत सरकार ने साफ कर दिया है कि रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने का उनका कोई इरादा नहीं है. और न ही सरकार इसकी सिफारिश करने जा रही है.

REET Exam: राजस्थान विधानसभा में रीट पर BJP का हंगामा, CM गहलोत ने किया पलटवार

शुक्रवार को रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग अड़े विपक्षी भाजपा विधायको ने सदन के वेल में लगातार अपना विरोध जारी रखा. बता दें कि गुरुवार को भाजपा के चार विधायक निलंबित किए गए थे. निलंबित होने के बावजूद भी अगले दिन विपक्ष द्वारा सदन के वेल में किए जा रहे धरने में शामिल रहे. निलंबित बीजेपी विधायकों की मौजूदगी देख विधान सभा स्पीकर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन विधायकों यानी सदन के सदस्यों को बीते दिन सस्पेंड किया गया था वे भी विधान सभा में मौजूद हैं. दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्पीकर ने कहा कि वह विपक्ष के सदस्यों की बात तभी सुनेंगे, जब निलंबित विधायकों को सदन से बाहर किया जाएगा. इसके बाद चारों निलंबित विधायकों ने विधानसभा से बाहर जाकर धरना जारी रखा और रीट पेपर लीक मामले के खिलाफ नारेबाजी की. प्रश्नकाल के शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने सदन में अपना हंगामा जारी रखा. विपक्षी विधायक पूरे प्रश्नकाल के दौरान अपनी मांग करते रहे. इसके आलावा उन्होंने गुरुवार को संस्पेंड किए गए चारों विधायकों के निलंबन वापस लेने की मांग भी की.

विधानसभा स्पीकर बोले- हमें पढ़ा रहे हैं संसदीय परंपरा का पाठ

जब विपक्षी विधायक सदन के वेल में अपनी मांग को लेकर विरोध कर थे, तो उनकी गैरमौजूदगी में विधान सभा स्पीकर सीपी जोशी ने प्रश्नकाल के दौरान सूचीबद्ध अनुपस्थित विधायकों के सवालों को संबंधित मंत्रियों से पूछने का काम किया. इस पर विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौर ने अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि एक विधायक का सवाल केवल उसके द्वारा पूछ जाने का अधिकार है, फिलहाल जिस तरीके से सदन चलाया जा रहा है ये तरीका संसदीय परंपरा के लिए ठीक नहीं है. इस पर जोशी ने कहा कि क्या आप संसदीय परंपरा के बारे में पढ़ा रहे हैं. इससे बेहतर होता कि आप लोग एक अच्छे सदन के सदस्य की तरह व्यवहार करते. उन्होंने कहा कि इन दिनों जो आप सब कर रहे हैं ये सब संसदीय इतिहास में दर्ज किया जाएगा कि आप लोग निलंबित विधायकों को सदन में साथ लेकर आए. उन्होंने निलंबित विधायकों के सदन में प्रवेश करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ये सबसे बड़ा उल्लंघन हैं, हालांकि गुरुवार को भाजपा के विधायकों द्वारा सूचीबद्ध कराया गया सवाल सदन की कार्यवाही के दौरान नहीं उठाया गया लिया क्योंकि वे सभी सदस्य सदन के वेल में विरोध कर रहे थे.

माफिया पेपर लीक कराकर बच्चों के जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मैं शिक्षक रहा हूं और राज्य में लंबे समय से पेपर लीक होने का सिलसिला चल रहा है. इस तरह के वारदात को अंजाम देने के लिए एक माफिया विकसित हो है जो लाखों करोंड़ो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें