Rajasthan Weather Forecast: उदयपुर समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी की भी संभावना
- मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, जालौर ,पाली ,नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, सवाई ,माधोपुर, अजमेर, करौली, और कोटा में धूलभरी आंधी के साथ साथ बारिश की संभावना है.

जयपुर: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राजस्थान के उदयपुर समेत 6 जिलों में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, जालौर ,पाली ,नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, सवाई ,माधोपुर, अजमेर, करौली, और कोटा में धूलभरी आंधी के साथ साथ बारिश की संभावना है.
मौसम का रहेगा ऐसा मिजाज
19 सितंबर को उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, राजसमंद में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि अजमेर, सिरोही, जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, जालौर, पाली, नागौर और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश की संभवना है.
20 सितंबर को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जालौर, पाली और नागौर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
21 सितंबर को सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
22 सितंबर को सिरोही, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालौर,श्रीगंगानगर बीकानेर, जैसलमेर, नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
बता दें कि राजस्थान में अब तक 415 एमएम बारिश हो चुकी है. जो सामान्य से 3 फ़ीसदी ज़्यादा है. वहीं पूर्वी राजस्थान क्षेत्र में सामान्य से 6 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में औसत बारिश से सामान्य से 2 फ़ीसदी कम हुई है. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बाकी अन्य जिलों से कम बारिश देखने को मिली है. हालांकि अब अगले 24 घंटे नहीं मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है.
अन्य खबरें
जयपुर में कार सवार गुंडों ने विवाहिता को अगवा कर किया गैंगरेप, केस दर्ज