राजस्थान में मंगलवार से बदलेगा मौसम, जयपुर समेत तीन संभागों में बारिश का अलर्ट
- राजस्थान में मंगलवार से मौसम फिर बदलने जा रहा है. जयपुर समेत बीकानेर और भरतपुर संभाग में 8 और 9 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार 8 फरवरी से बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बुधवार 9 फरवरी को जयपुर समेत बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में भी मौसम बदल सकता है.
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान के कई इलाकों में इसका असर दिखाई देगा. बीकानेर, गंगानगर हनुमानगढ़ व चूरु जिलों में 8 फरवरी को रात समय से मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने और 9 फरवरी को बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
राजस्थान में निकली बंपर सरकारी नौकरी, मेडिकल विभाग में होगी 8890 पदों पर भर्ती
फिलहाल पूरे राज्य में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि सुबह और रात के समय में ठंडक बरकरार है. राजधानी जयपुर में रविवार को मौसम साफ रहा. प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतर जिलों में दिन का पारा 25 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. वहीं कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. इससे दिन में गर्मी और सुबह एवं रात में ठंड का एहसास हो रहा है.
अन्य खबरें
राजस्थान में निकली बंपर सरकारी नौकरी, मेडिकल विभाग में होगी 8890 पदों पर भर्ती
राजस्थान: बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं की परीक्षा, फॉर्म भरने की तैयारियां शुरू
राजस्थान REET 2021 परीक्षा लेवल 2 का पेपर रद्द, शिक्षकों के 62 हजार पदों पर होगी भर्ती