Rajasthan Winter Update: कुल्लू- मनाली से भी ज्यादा ठंड राजस्थान में, पारा गिरने से सर्दी बढ़ी
- राजस्थान में तापमान दिनोंदिन कम होता जा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में अभी कुल्लू- मनाली से भी ज्यादा सर्दी है. प्रदेश के शेखावाटी इलाके में पारा अब 2 डिग्री से भी नीचे आ गया है, जबकि मनाली की बात करें, तो यहां पारा 3 डिग्री के आसपास है. साथ हीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बीती रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तो आने वाले दिनों में सर्दी जोर मारेगी. तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड का अहसास तेज हो जाएगा.

जयपुर. नवंबर माह के चौथे सप्ताह में ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तीन सप्ताह पहले तक जहां मौसम सुहाना बना हुआ था. वहीं अब रात को ठंड होने लगी है. यही कारण है कि कई दिनों से न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट देखी जा रही है. राजस्थान में तापमान दिनोंदिन कम होता जा रहा है. सर्दी लगातार तेज होते जा रहे हैं. राजस्थान के कई इलाकों में अभी कुल्लू- मनाली से भी ज्यादा सर्दी है. प्रदेश के शेखावाटी इलाके में पारा अब 2 डिग्री से भी नीचे आ गया है, जबकि मनाली की बात करें, तो यहां पारा 3 डिग्री के आसपास है. साथ हीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बीती रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तो आने वाले दिनों में एक बार फिर सर्दी जोर मारेगी. लगातार तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड का अहसास तेज हो जाएगा.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से हुई बर्फबारी के कारण राजस्थान में सर्दी लगातार तेज होते जा रहे हैं. प्रदेश में आगे भी तापमान में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है. उत्तर भारत से आ रही हवाओं के प्रभाव से अंचल में लगातार शीतलहर चल रही है. शीतलहर चलने से दिन के तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जिसके कारण आने वाले दिनों में बर्फबारी होने का अनुमान है. प्रदेश में बर्फबारी के बाद जब उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर जाएगी. इससे राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ेगा. हालांकि, राजस्थान में अगले 3-4 दिन मौसम साफ रहेगा और धूप भी होगा.
Corona Updates: जयपुर के एक स्कूल में 13 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित, 29 नवंबर तक स्कूल बंद
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर से सर्दी का सबसे ज्यादा असर है. यह राज्य में सबसे ठंडा इलाका रहा है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. साथ हीं शेखावाटी के अन्य जिले चूरू और झुंझुनूं तथा एनसीआर क्षेत्र भरतपुर, अलवर में तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट हुई है.
अन्य खबरें
बिहार में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं, मुफ्त में TV, फ्रिज, मिक्सर समेत ढेरों ईनाम पाएं
कीपेड फोन चलाने वाले सावधान, बिना एंड्रॉयड फोन के हो रही है WhatsApp से ठगी
MPPSC Exam: इन 5 परीक्षाओं के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तारीख 13 दिसंबर
मॉडल पत्नी ने मौलाना को दी तलाक की धमकी, कहा दाढ़ी कटवाओ वर्ना...