जयपुर : 14 के बाद मंत्रिमंडल विस्तार, पायलट गुट के 7 समेत 15 नए मंत्री बनेंगे
- राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ मंथन किया है. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट के साथ भी दिल्ली में उनके निवास पर बातचीत की है. बताया जा रहा है कि डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अंतिम सूची पर विमर्श किया और उसके बाद दिल्ली गए.

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल में जल्द बड़ा फेरबदल करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में वर्तमान छह मंत्रियों की छुट्टी होगी, साथ ही सचिन पायलट गुट के 7 विधायकों समेत 15 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. दो दिन पहले ही राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ विचार मंथन किया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ भी दिल्ली में उनके निवास पर बातचीत की है.
बताया जा रहा है कि गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अंतिम सूची पर काफी विचार विमर्श किया और उसके बाद दिल्ली गए. वहां उन्होंने प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ मंथन किया है. कांग्रेस आलाकमान की तरफ से गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत, अजय माकन और सचिन पायलट को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सहमति मिल गई है. वर्तमान अशोक गहलोत सरकार में पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है. माना जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा. उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई 2020 को सरकार से बगावत करने के बाद सचिन पायलट समेत तत्कालीन पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके चलते गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में 10 मंत्रियों की गुंजाइश बन गई थी. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट के खेमे से 7 लोगों को मंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही वर्तमान मंत्रिमंडल में मौजूद छह लोगों को बाहर किया जाएगा. 14 जनवरी को मलमास खत्म हो जाएगा, उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होना तय है.
फेसबुक की दोस्ती रिश्ते में बदली, दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी
पिछले साल बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक राजेंद्र सिंह गुडा, योगेंद्र सिंह अवाना, माजिद अली, निर्दलीय विधायक महादेव सिंह खंडेला, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा, बाबूलाल नागर, खुशवीर सिंह, ओम प्रकाश हुडला और कांग्रेस के राजकुमार शर्मा नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा सचिन पायलट गुट के विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, हेमाराम चौधरी, बिजेंदर ओला, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया साथ ही अन्य कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, नरेंद्र बुडानिया, परसराम मोरदिया, भरत सिंह, राम नारायण मीणा का नाम भी नए मंत्रियों में शामिल हो सकता है.
अन्य खबरें
जयपुर : ऑनलाइन होटल और टूर बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
जयपुर के एक क्लब में छापा, डेढ़ सौ से ज्यादा युवक-युवतियां कर रहे थे पार्टी
उधार नहीं लौटाया तो नौकरी दिलाने के बहाने जयपुर बुलाया और गला घोंटकर मार डाला
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी कम यात्री भार