जयपुर : कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 3:09 PM IST
  • कार्यकारिणी में प्रदेश के तीन बड़े नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीपी जोसी के बीच शक्ति संतुलन साधने की कोशिश की गई है. कार्यकारिणी में 5 महिलाओं को स्थान मिला है. कार्यकारिणी में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम शामिल नहीं है, जबकि सचिन पायलट की टीम में वैभव थे.
सांकेतिक फोटो

जयपुर. आखिरकार बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अपनी टीम मिल ही गई. कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है. इसमें 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं. कार्यकारिणी में प्रदेश के तीन बड़े नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीपी जोसी के बीच शक्ति संतुलन साधने की कोशिश की गई है. साथ ही जातिगत संतुलन का भी ध्यान में रखा गया है. हालांकि कार्यकारिणी में केवल 5 महिलाओं को ही स्थान मिल पाया है. 

गौरतलब है कि बागी तेवर अपनाने के बाद 14 जुलाई को कांग्रेस ने तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को बर्खास्त कर दिया गया था. उसके अगले दिन कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ और विभागों को भंग कर दिया गया था. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में 11 विधायकों को भी जगह दी गई है. इनमें से चार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. महासचिव के आठ में से सात पद विधायकों को दिए गए हैं. गोविद राम मेघवाल, हरीमोहन शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर इंसाफ, राजेंद्र चौधरी और रामलाल जाट को उपाध्यक्ष बनाया गया है. जीआर खटाणा, हाकिम अली, लखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारिख, रिटा चौधरी व वेद सोलंकी को महासिचव बनाया गया है. वहीं, बूराराम सिरवी, देशराज मीना, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर, जिया-उर-रहमान, ललित तूनवाल, ललित, महेंद्र खेड़ी, महेंद्र गुर्जर, मुकेश वर्मा, निम्बा राम गरासिया, फूलचंद ओला, प्रशांत शर्मा, प्रतिष्ठा यादव, पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र मूंड, राजेंद्र यादव, राखी गौतम, राम सिंह कस्वां, रवि पटेल, सचिन सरवटे, शोभा सोलंकी, श्रवण पटेल व विशाल जांगिड़ को सचिव बनाया गया है. 

जयपुर : बाइक सवार को कुचलकर भागने की कोशिश में ट्रक चालक ने 3 लोगों की जान ली

कार्यकारिणी में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम शामिल नहीं है, जबकि सचिन पायलट की टीम में वैभव थे. कार्यकारिणी में पांच ब्राह्मणों, तीन मुस्लिम, चार गुर्जर, छह जाट चेहरों को भी लिया गया है. इसके जरिए जातिगत संतुलन साधने की भी कोशिश की गई है. इसके अलावा एससी और एसटी को भी डोटासरा की टीम में पर्याप्त स्थान मिला है. कार्यकारिणी में पांच महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनमें नसीम अख्तर को उपाध्यक्ष, रीटा चौधरी को महासचिव और प्रतिष्ठा यादव, राखी गौतम और शोभा सोलंकी को सचिव बनाया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें