Video: शादी समारोह में ठुमके लगाते नजर आए BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा
- राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे किरोड़ी लाल जमकर थिरकते नजह आ रहे हैं. डीजे पर बज रहे गानों की धुन पर सांसद जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.

जयपुर. राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मीणा एक परिचित की बेटी की शादी में डीजे में बज रहे गानों की ताल पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. टोडाभीम क्षेत्र के नांगल पहाड़ी गांव में रविवार को एक परिचित की बेटी की शादी में मीणा शामिल हुए. जहां का ये वीडियो है.
कृषि अधिकारी की बहन की शादी में की शिरकत
राज्यसभा सांसद ने करौली के टोडाभीम क्षेत्र में कृषि अधिकारी पिंटू लाल मीणा की बहन वीणा की शादी में शिरकत की. इस दौरान सांसद मीणा ने नव दंपति को आशीर्वाद दिया और नवजीवन की बधाई भी दी.
कृषि अधिकारी की बहन बहन वीणा की शादी कमल निवाली काला खाना के साथ हुई. दूल्हा नौकरी करता है. वहीं, दुल्हन बीए और बीएड कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है.
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा शादी समारोह में ठुमके लगाते आए नजर@Live_Hindustan pic.twitter.com/j0BOwqQiAd
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) November 22, 2021
सांसद के पहुंचते ही लग गई फोटो खिंचवाने की होड़
शादी समारोह में जैसे ही राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. लोगों उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे और देखते देखते भीड़ लग गई. इस दौरान सभी के साथ फोटो खिंचवाकर सांसद स्टेच पर पहुंचे. इस दौरान फिल्मों गीतों के साथ लोग धुनों पर भी युवाओं के साथ सांसद जमकर थिरकते नजर आए. इससे पहले भी सांसद के शादी में डांस करने के वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिसमें कई को लेकर विवाद भी हो चुका है.
गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 15 नए मंत्रियों ने ली शपथ, पायलट गुट के 5
अन्य खबरें
तारक मेहता वाली बबीता जी ने बादशाह के गाने पर किया जबरा डांस, देखते रह गए लोग
मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर ने David Beckham के साथ शेयर की फोटो, रणवीर सिंह बोले- Sex God
फिर पड़ेगी महंगाई की मार, 1 जनवरी 2022 से महंगे हो जाएंगे कपड़े-जूते, जानें वजह
किसान महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, BJP और ओवैसी के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता