दुष्कर्म आरोपी ने महिला के साथ परिवार को भी की थी जलाने की कोशिश

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 9:26 PM IST
  • जयपुर के कोतवाली इलाके में दिवाली की शाम दुष्कर्म पीड़िता को आरोपी द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के परिवार ने पीड़िता के परिवार को भी जिंदा जलाने की बात कही थी.
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि दुष्कर्म का आरोपी पीड़िता के साथ साथ परिवार को भी जलना चाहता था

जयपुर: जयपुर के कोतवाली इलाके में दिवाली की शाम दुष्कर्म पीड़िता को आरोपी द्वारा पेट्रोल डालक जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. आरोपी का नाम लेखराज है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन उसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों ने उसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के पूरे घरवालों को भी जिंदा जलाने की बात कही थी.

आरोपी और उसके परिवार ने मिलकर पीड़िता को आग के हवाले कर दिया था. आग में झुलस जाने के बाद उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां अभी भी पीड़िता का इलाज जारी है. इस मामले में बात करते हुए थानाधिकारी यशवंत सिंह ने कहा कि वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी के दो भाई और पिता ने कहा था कि पीड़िता के बाकी घरवालों को भी आग लगा दो. बता दें कि पकड़े गए आरोपी 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं.

युवक का शव मिला, युवती की अस्पताल में मौत, पुलिस जता रही प्रेम संबंध की आशंका

थानाधिकारी के अनुसार मुख्य आरोपी के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उससे पूछचाछ नहीं की जा सकी है. ऐसे में रिपोर्ट के नेगेटिव आने का इंतजार किया जा रहा है और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा. बता दें कि आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने 24 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया था कि उसका घर में आना-जाना था. ऐसे में उसने एक दिन कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे दुष्कर्म किया और बार-बार पीड़िता को ब्लैकमेल भी करने लगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें