जयपुर में RAS अफसर का शव पटरियों पर मिला, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस
- जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक आरएएस अफसर का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक आरएएस अफसर का शव रेलवे की पटरियों पर मिला. शव के टुकड़े कई मीटर तक पटरी पर फैले मिले. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
करधनी थाना क्षेत्र के कनकपुरा रेलवे फाटक के नजदीक पटरियों पर सोमवार सुबह एक शव मिला. शव की पहचान मोहन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से बात की तो पता चला कि मृतक आरएएस अफसर था और वह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जुड़े थे. मृतक मोहर सिंह वैशाली नगर में स्थित एक पॉश कॉलोनी के निवासी थे. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में मानसिक परेशानियों से संबंधित बातें लिखी गई है. आरएएस अफसर की मौत होने के चलते पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट का खुलासा नहीं किया है.
राजस्थान सरकार किसानों को बिना किराए देगी ट्रैक्टर-हल, जानें कैसे मिलेगा सामान
पुलिस ने बताया कि शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और इसकी सूचना पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों को दी गई है. पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सरकार के प्रतिनिधियों तक इसकी सूचना भेज दी गई है. वही, घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजानों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
जयुपर ग्रेटर कमिश्नर विवाद केस में महापौर सौम्या गुर्जर समेत तीन पार्षद सस्पेंड
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 7 जून का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में महंगा हुआ तेल
जयपुर सर्राफा बाजार में 07 जून को सोना 10 रुपए महंगा व चांदी रही स्थिर, मंडी भाव
जयपुर गैंगरेप में खुलासा: बड़ी बहन के अफेयर में बाधा थीं दोनों बहनें इसलिए...
जयपुर: रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, 10 लाख हड़पे, पुलिस ने किया अरेस्ट