RBSE Exam: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Jul 2021, 7:04 PM IST
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट/rajeduboard.rajasthan.gov.in पर तारीख देख सकते हैं.
RBSE Exam

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट/rajeduboard.rajasthan.gov.in पर कर दी गई है. स्टूडेंट्स नाम व जिले का विवरण वेबसाइट में दर्ज कर अपने रोल नंबर, परीक्षा केंद्र व परीक्षा तिथि की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.कोरोना महामारी ध्यान रखते हुए परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड के अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. निर्धारित समय पर स्टूडेंट्स को पहंचना होगा. किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा नियंत्रण ऑफिस के दूरभाष नंबर 0145-2620739 व 2623646 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है.

CBSE Exam 2021: CBSE प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 16 अगस्त से होगी परीक्षा

बता दें, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजे आखिरी जुलाई तक घोषित कर सकता है. लगभग 21 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. सभी स्कूलों को 15 जुलाई तक 10वीं कक्षा के अंक बोर्ड को भेजने का आदेश मिला था. हालांकि अबतक नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आखिरी जुलाई तक परिणाम का ऐलान कर दिया जाएगा. बोर्ड के पास 12वीं के अंक पहले ही भेजे जा चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें