RBSE Exam Schedule 2022: राजस्थान बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट, फुल डिटेल्स

Swati Gautam, Last updated: Thu, 24th Feb 2022, 9:30 PM IST
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं के छात्रों की मुख्य परीक्षाएं 24 मार्च से प्रारंभ होंगी. इसमें 12वीं बोर्ड के परीक्षा 24 मार्च से होगी तो दसवीं बोर्ड की परीक्षा 31 मार्च से आयोजित की जाएगी. ये परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेंगी.
Rajasthan Board Exam Date (file photo)

जयपुर. राजस्थान के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी सूचना है. बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. राज्य में 10वीं और 12वीं के छात्रों की मुख्य परीक्षाएं 24 मार्च से प्रारंभ होंगी. इसमें 12वीं बोर्ड के परीक्षा 24 मार्च से होगी तो दसवीं बोर्ड की परीक्षा 31 मार्च से आयोजित की जाएगी जो कि 9 बजे से लेकर 11:45 तक आयोजित होंगी. यह बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेंगी. अन्य विस्तृत जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.

10वीं परीक्षा की डेटशीट

राजस्थान बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सैकण्डरी परीक्षा यानी 10वीं परीक्षा के पहले दिन गुरूवार 31 मार्च को अंग्रेजी (इंग्लिश) विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद मंगलवार 05 अप्रैल को विज्ञान, मंगलवार 12 अप्रैल को गणित, सोमवार 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार 22 अप्रैल को तृतीय भाषा- संस्कृत , उर्दू , गुजराती , सिंधी , पंजाबी , संस्कृतम् ( प्रथम प्रश्न पत्र ) - प्रवेशिका परीक्षा और सोमवार 25 अप्रैल को हिन्दी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. आखिरी परीक्षा 26 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी.

राजस्थान: परीक्षा में नकल करने पर घर बिक जाएगा, विधेयक में 10 करोड़ जुर्माना, 10 साल जेल

गुरुवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सीनियर सैकण्डरी यानी 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी और मंगलवार 26 अप्रैल को समाप्त होंगी. इन परीक्षाओं का समय प्रातः 9.00 से 11.45 तय किया गया है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि शिक्षाविदों की राय पर सीनियर सैकण्डरी स्तर पर पहली बार बड़े अनिवार्य विषयों के स्थान पर छोटे वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी. अब तक बड़े अनिवार्य विषयों की परीक्षा पहले होती थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें