RBSE: राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की नई तारीख जल्द होगी घोषित

Komal Sultaniya, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 8:21 PM IST
  • राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित होंगी. बताया जा रहा है. शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की सामग्री पहुंच चुकी है. जल्द आरबीएसई तिथि का ऐलान कर सकता है. पहले ये प्रैक्टिकल एग्जाम 17 जनवरी से होने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था.
RBSE: राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की नई तारीख जल्द होगी घोषित

राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित होंगी. बताया जा रहा है. शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की सामग्री पहुंच चुकी है. जल्द आरबीएसई तिथि का ऐलान कर सकता है. पहले ये प्रैक्टिकल एग्जाम 17 जनवरी से होने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था.

राजस्थान में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए स्कूल खोल दिए गए हैं. अभी 10वीं से 12वीं के बच्चे स्कूल जाने लगे हैं. वहीं छठी से 9वीं तक के बच्चे 10 फरवरी से स्कूल जा सकेंगे. मंगलवार को प्रदेश में 6212 नए केस मिले. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 63035 हो गई है. राहत की बात है कि रोजाना मिलने वाले केसों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. 

राजस्थान बोर्ड 300 छात्र होंगे परीक्षा में शामिल, 12 नवंबर से अपलोड होंगे प्रवेश पत्र

राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होनी हैं. शिक्षा मंत्री ने 10 जनवरी को कहा था कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी. शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने बताया था कि कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी की पालना करते हुए तीन मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 

शिक्षा मंत्री डॅा बी डी कल्ला ने कहा कि 6074 केंद्रों पर 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षाओं के सफल व सुरक्षित आयोजन के लिए कुल 2874 होमगार्ड और लगभग 830 पुलिस जाप्तों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया था कि बोर्ड परिक्षाओं के लिए 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण, वितरण केंद्रों व सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी. सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी सुनश्चिति करने हेतु क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जाएंगे तथा मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें