REET: राजस्थान में 32000 शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी, 10 जनवरी से करें आवेदन

Jayesh Jetawat, Last updated: Sat, 1st Jan 2022, 3:26 PM IST
  • राजस्थान में रीट (REET 2021) परीक्षा के तहत 32,000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो गई है. रीट पास अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
राजस्थान में 32000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी (फाइल फोटो)

जयपुर : राजस्थान में रीट परीक्षा पास अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. राज्य के शिक्षा विभाग ने रीट के तहत 32,000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. इनमें 31,000 सामान्य और एक हजार विशेष शिक्षकों के पद शामिल हैं. REET पास अभ्यर्थी 10 जनवरी से स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. शिक्षकों के पदों पर मेरिट के आधार पर चयन होगा. इसके बाद नियुक्तियां दी जाएंगी.

राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कुल 32000 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें से 15,500 पद लेवल-1 के हैं, जिसमें 500 पद विशेष शिक्षा और बाकी 15 हजार सामान्य शिक्षा के हैं. इसमें टीएसपी एरिया के 3500 पद आरक्षित रखे गए हैं. वहीं, लेवल-2 में 16,500 पद रखे गए हैं, जिसमें 500 पद विशेष शिक्षा के हैं. बाकी के 16,000 पदों में 2580 पद टीएसपी एरिया के लिए आरक्षित किए गए हैं.

CM गहलोत का फैसला, 14-15 मई को रीट परीक्षा, राजस्थान को मिलेंगे 20 हजार नए टीचर

रीट शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर 10 तारीख को एक्टिवेट हो जाएगा. अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के जरिए अप्लाई कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2022 रखी गई है.

आवेदन प्राप्त होने के बाद विभाग मेरिट के आधार पर स्क्रूटनी करेगा. फिर चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी और नियुक्तियां दी जाएंगी. बताया जा रहा है कि नए सत्र 2022-23 से शिक्षकों को नियुक्ति दे जाएगी. सबकुछ सही रहा तो अप्रैल 2022 से स्कूलों में नए शिक्षक तैनात हो जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें