REET: राजस्थान में 32000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के 32,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रीट (REET 2021) पास अभ्यर्थी 9 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

जयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर के 32,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रीट पास अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी है.
राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रदेश में शिक्षकों के कुल 32000 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 31,000 पद सामान्य शिक्षा और एक हजार पद विशेष शिक्षा के हैं. इनमें से टीएसपी एरिया के लिए भी कुछ पद आरक्षित किए गए हैं. शिक्षकों के इन पदों पर नियुक्तियां राजस्थान के सभी 33 जिलों में होंगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विषयवार खाली पदों की जानकारी दी गई है. इनमें सबसे ज्यादा 11,400 पद लेवल-1 जनरल शिक्षक के हैं.
परसादी लाल मीणा बोले- राजस्थान सरकार कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सजग और सतर्क
इस आधार पर होगा चयन-
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर होने वाली भर्ती में लेवल-1 के पदों में अभ्यर्थियों के रीट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी. वहीं, लेवल-2 में रीट के अंकों का भार 90 फीसदी रहेगा और बाकी के 10 फीसदी अंक एकेडमिक इंडेक्स यानी ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर होंगे.
दोस्त की बहन से किया प्रेम विवाह, नाराज भाई ने उतारा मौत के घाट
ऐसे करें आवेदन-
- अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं
- ऑनगॉइंग रिक्रूटमेंट सेक्शन में शिक्षक भर्ती 2022 के विकल्प में Apply Now क्लिक करें
- इसके बाद SSO राजस्थान का पोर्टल ओपन हो जाएगा
- SSO ID और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें
- फिर आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सबमिट कर दें.
अन्य खबरें
राजस्थान में नाबालिग से गैंगरेप कर आरोपियों ने बनाया वीडियो, पीड़िता ने की आत्महत्या
सर्राफा बजार 11 जनवरी का रेट : जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर में आज सोना चांदी हुआ सस्ता
Corona Vaccination: राजस्थान में 93 फीसदी आबादी को लग चुकी पहली डोज- परसादी लाल मीणा
गहलोत सरकार ने गन्ना खरीद मूल्य को बढ़ाया, 50 रूपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी को मंजूरी