राहत: जयपुर में बन रहा राज्य का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, बेड की क्षमता 8000
- जयपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा में राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. जिसकी क्षमता पांच से आठ हजार बेड की होगी. लेकिन इसकी शुरूआत 500 बेड से होगी. यह सेंटर 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.
जयपुर. राजस्थान में कोरोना की मार से जूझ रहे लोगों के लिए राजधानी जयपुर से एक राहत की खबर आई है. जयपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा में राज्य का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सत्संग कमेटी के साथ मिलकर तैयारी शुरू कर दी है. यहाँ जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या को 10 हजार तक बढ़ाया जा सकता है. पांच से आठ हजार बेड की क्षमता के इस कोविड केयर सेंटर का काम अंतिम चरण में है. यह सेंटर 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.
इस कोविड केयर सेंटर में पहले चरण में 500 मेडिकल सर्जिकल यूनिट बेड तैयार किए जा रहे है. जिसके लिए 500 बेड गुरुवार की देर रात संस्थान में पहुंच भी गए है. जरूरत पड़ने पर चरणबद्ध रूप से बेडों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. जेडीसी गौरव गोयल एवं हृदेश शर्मा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जेडीसी के अनुसार सेंटर की स्थापन और संचालन की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौपीं गई है. जिसमें जेडीए के आलाधिकारियों को शामिल किया गया है.
राजस्थान: विरोध में उतरे पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवार, जानें
इस सेंटर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक दलों का गठन करने के साथ ही नर्सिंग एवं अन्य स्टाफ को भी नियुक्त करेगा. वहीं जेडीए की जिम्मेदारी बेड, चद्दर, गद्दे, साबुन व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की होगी. जयपुर पुलिस आयुक्त यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देगा. वहीं ग्रेटर नगर निगम की जिम्मेदारी सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण और मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था कराना होगा. इसके अलावा सेंटर में पेयजल, चाय-नाश्ता एवं काढ़े की व्यवस्था की जिम्मेदारी राधा स्वामी सत्संग की होगी.
गहलोत सरकार ने की नई कोरोना गाइडलाइन जारी, लॉकडाउन में दी ये राहत, फुल डिटेल्स
इस कोविड केयर सेंटर में संस्थान के गेट-04 पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. जहां से कोरोना संदिग्धों को प्रवेश दिया जाएगा. जिसके बाद उन्हें ओपीडी में भेजा जाएगा और चिकित्सकों के चेक करने के बाद उन्हें सेंटर में भेजा जाएगा. सेंटर में शेड में विद्युत व्यवस्था के साथ पंखे व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी होगी. इसके अलावा 1000 मूत्रालय और 500 शौचालय भी बनाए जाएंगे.
हिस्ट्रीशीटर दामाद समेत MP का स्मैक तस्कर अरेस्ट, आमेर से हुए गिरफ्तार
अन्य खबरें
दो बच्चों के साथ महिला पहुंची, SDM से चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की लगाई गुहार
8 महीने प्रेगनेंट महिला की मौत, हर नेता को किया फोन, सोनू सूद भी नहीं कर पाए मदद