प्रशासन की पैरेंट्स को राहत, 9वीं से 12वीं क्लास की 30% ट्यूशन फीस में कटौती

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Oct 2020, 8:11 PM IST
  • जयपुर: राजस्थान में पैरेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, प्रशासन ने निजी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए ट्यूशन फीस में 30 प्रतिशत की कटौती का फैसला लिया है. इसमें सीबीएसई के स्कूल शामिल हैं.
प्रशासन ने निजी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए ट्यूशन फीस में 30 प्रतिशत की कटौती का फैसला लिया

जयपुर: राजस्थान में पैरेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, प्रशासन ने निजी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए ट्यूशन फीस में 30 प्रतिशत की कटौती का फैसला लिया है. इसमें सीबीएसई के स्कूल शामिल हैं. साथ ही राज्य बोर्ड के स्कूलों में भी 9वीं से 12वीं की कक्षाओं की फीस 40 प्रतिशत और कोर्स भी कम करने का निर्देश दिया है. ट्यूशन फीस कम करने के सात ही कक्षाओं का सिलेब्स भी प्रशासन ने कम कर दिया है.

बुजुर्ग ने कोरोना से परेशान होकर की खुदकुशी, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

राज्य सरकार का कहना है कि सीबीएसई ने क्लास 9वीं से 12वीं कक्षाओं के सिलेबस को 30 प्रतिशत कम कर दिया है. इसलिए ट्यूशन फीस में भी 30 फीसदी की कमी की जानी चाहिए. वहीं, राजस्थान बोर्ड ने सिलेब्स में 40 फीसदी की कमी की है, इसलिए उन्हें आदेश में कहा गया है कि फीस में 40 फीसदी की कमी करनी चाहिए. यह आदेश शिक्षा विभाग ने बुधवार को जारी किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें