जयपुर: चौमूं हाउस सर्किल पर अचानक धंस गई सड़क, ऑटो 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरा
- सचिवालय से महज एक किलोमीटर दूर शहर के चौमूं हाउस सर्कल के पास सड़क अचानक गड्ढे में तब्दील हो गई और एक ऑटो उसमें समा गया. चौंकिए मत! शनिवार सुबह करीब 6 बजे घटी इस घटना में दो लोग बाल-बाल बचे हैं. नगर निगम उपायुक्त आरके मेहता का कहना है कि जो सड़क धंसी है, उसके नीचे 50 साल पुरानी सीवर लाइन है.

जयपुर. शहर के चौमूं हाउस सर्किल पर शनिवार सुबह एक हैरतअंगेज घटना सामने आई. अचानक सड़क धंस गई और वहां करीब 25 फीट गहरा और 30 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया. इस दौरान सड़क से गुजर रहा एक ऑटो गड्ढे में समा गया. इसमें ऑटो चालक और युवती घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. हादसे के तुरंत बाद वहां एक सुरक्षा गार्ड और कुछ ऑटो चालक पहुंच गए. उन सभी की मदद से युवती और ऑटो चालक को गड्ढे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शहर के जिस चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसी है वह बेहद व्यस्त सड़क है. हादसे में घायल युवती ने बताया कि वह सुबह सिंधिकैंप बस स्टैंड पहुंची थी. वहां से ऑटो में बैठकर घर जा रही थी. ऑटो सहकार रोड से होकर टोंक फाटक की तरफ जा रहा था तभी चौमूं हाउस सर्किल पर हादसा हुआ. कुछ ही सेकंड में धंसी सड़क से ऑटो चालक को संभलने का मौका नहीं मिला. ऑटो गड्ढे में समा गया. हादसे के तुरंत बाद वहां नजदीक में ही चाय पी रहा एक सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचा. इसी बीच कुछ और ऑटो चालक पहुंच गए. सभी ने युवती और ड्राइवर को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना और दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद क्रेन से ऑटो रिक्शा को बाहर निकाला गया.
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी में WHO ने राजस्थान को माना सबसे अव्वल
हादसे के संबंध में जयपुर नगर निगम उपायुक्त आरके मेहता ने कहा कि जो सड़क धंसी है, उसके नीचे 50 साल पुरानी सीवर लाइन है. उस सीवर लाइन की लाइफ खत्म हो चुकी थी. इसे बदलने के टेंडर निकाले जा चुके हैं. इसके निर्माण में एक करोड़ की लागत आनी है. फिलहाल, मौके पर सीवर लाइन को ठीक करके ट्रैफिक शुरू करवा दिया जाएगा.
अन्य खबरें
आर्थिक संकट से जूझ रहा जयपुर ग्रेटर नगर निगम, HUDCO से लोन लेने की तैयारी
जयपुर: प्रदेश के एकमात्र मूक बधिर कॉलेज के विद्यार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
पत्रकार हत्याकांड: खलासी बनकर काट रहा था फरारी, जयपुर स्थित घर लौटा तो पकड़ा गया
जयपुर: सचिन पायलट ने कहा- प्रदेश कांग्रेस में अच्छा काम करने वालों को जगह मिले