राजस्थान-UP और उत्तराखंड रोडवेज बस सर्विस 3 महीने बाद फिर शुरू, यात्रियों को होगी सुविधा

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 7:31 PM IST
  • राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. तीन महीनेबाद यूपी सरकार की तरफ से राजस्थान रोडवेज की बसों के लिए सीमाओं से पाबंदियां हटा दी है. ऐसा होने पर लोगों को काफी राहत मिलने वाली है.
राजस्थान से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रोडवेज बस सेवा शुरू

जयपुर. सफर करने वाले यात्रियों के लिए शानदार खबर सामने आई है. राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सफर करना अब और भी आसान होने वाला है. ऐसा इसीलिए क्योंकि अब जाकर तीन महीने बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान रोडवेज की बसों के लिए सीमाओं पर से पाबंदी हटा दी गई है. ऐसा करने के बाद एक बार फिर से दोनों राज्यों के बीच बसों का चलना शुरु हो जाएगा. दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते रोडवेज को सील कर दिया गया था. यहां तक की उत्तराखंड के लिए भी बसें नहीं चल पा रही थी. उत्तर प्रदेश के लिए बसें नहीं चल पाने के चलते रोडवेज को कम से कम हर रोज 16 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ता था.

किन-किन जगहों के लिए शुरु हुई बसें

राजस्थान रोडवेज की जयुपर से उत्तर प्रदेश में कानपुर, आगरा, बरेली, फर्रूखाबाद, सौरोजी, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, मथुरा, टनकपुर, गोवर्धनजी, रामपुर के लिए और वही, उत्तराखंड में हरिद्वार, हल्दवानी, देहरादून के साथ ही साथ बाकी शहरों के लिए बसों की सेवा शुरु कर दी गई है. बसों के समय और ऑनलाइन टिकट की जानकारी राजस्थान रोडवेज की वेबसाइफट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर मिल जाएगी. यहां तक की ऑनलाइन बुकिंग कराने से 5 प्रतिशत का कैशबैक भी आप ले सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो पा रही है तो आप संबंधित बस स्टैंड पर जाकर टिकट काउंटर या फिर बस के अंदर बैठक परिचालक से भी टिकट खरीद सकते हैं.

राजस्थान विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन एडमिशन की अंतिम तारीख आज, ऐसे करें जल्द आवेदन

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरप्रदेश में बसों के नहीं चलने से राज्य सरकार की हरिद्वार और सौरोंजी तक चलाई जा रही मोक्ष कलश सेवा भी बंद पड़ी थी, लेकिन अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस निर्देश के बाद जल्द ही रोडवेज की इस बस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें