RPSC RAS 2018 Result: आरएएस परीक्षा का परिणाम घोषित, झुंझुनूं की मुक्ता राव बनीं टॉपर

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Jul 2021, 8:34 AM IST
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को आरएएस भर्ती 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आरएएस परीक्षा में इस बार बेटियो का दबदबा रहा है. टॉप 10 में चार बेटियां शामिल है. 
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती 2018 का रिजल्ट घोषित किया. ( सांकेतिक फोटो )

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग( Rajasthan Public Service Commission) ने मंगलवार को आरएएस भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में झुंझुनूं जिले की मुक्ता राव ने टॉप किया है. आरएएस भर्ती परीक्षा में भी इस बार लड़कियों का दबदबा रहा है. टॉप-10 में चार लड़कियां शामिल है. परीक्षा में टोंक के मनमोहन शर्मा को दूसरा और जयपुर की शिवाक्षी खांडल को तीसरा स्थान मिला है. आयोग ने मंगलवार को साक्षात्कार खत्म करने के बाद रात 11 बजे परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया.

आरएएस परीक्षा में टॉप तीन में दो बेटिया शामिल है. वहीं टॉप-10 में चार बेटियां शामिल है. यह परीक्षा 1051 पदों पर कराई गई थी. टॉपर में जयपुर के तीन, झुंझुनूं और टोंक के दो-दो और नागौर, जालोर, अलवर में एक-एक अभ्यर्थी शामिल है. अगर सूची की बात करे तो, चौथा स्थान झुंझुनूं के निखिल कुमार, पांचवे पर जयपुर की वर्षा शर्मा, छठे पर जयपुर के यशवंत मीणा, सातवें पर अलवर के रवि कुमार गोयल, आठवें पर जालोर की वीनू देवल, नौवें पर टोंक के विकास प्रजापत और दसवें पर नागौर के सिद्धार्थ सांदू रहें.

हमारी लाडो अभियान के तहत बेटियों को फ्री में करवाई जाएगी रणथंभौर नेशनल पार्क की साइटिंग

भर्ती प्रक्रिया लगभग तीन साल से अटकी हुई थी. आयोग ने आरएस-2018 की मुख्य परीक्षा में प्रारम्भिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों के डेढ़ गुना उम्मीदवार पास किये गए थे. परिणामों से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने न्यूनतम अंक तय करने और साक्षात्कार में दो गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का आदेश दिया था. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें