रेलवे ग्रुप D भर्ती CBT परीक्षा: 4.85 लाख रिजेक्ट आवेदकों को अप्लाई करने का आखिरी मौका

Smart News Team, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 5:17 PM IST
  • भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती सीबीटी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए ग्रुप डी के लिए एग्जाम 23 फरवरी से शुरू होंगे. रेलवे ने चार लाख 85 हजार उन आवेदकों को भी आखिरी मौका दिया है जिनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया था.
रेलवे ग्रुप D भर्ती CBT परीक्षा की तारीख जारी

जयपुर. भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती सीबीटी परीक्षा की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. रेलवे भर्ती के लिए एग्जाम 23 फरवरी से शुरू होंगे. रेलवे की ओर से जारी नए नोटिस के अनुसार जिन चार लाख 85 हजार 607 उम्मीदवारों के आवेदन फोटो या सिग्नेचर की गलती की वजह से कैंसिल कर दिए गए थे वे 15 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच मोडिफिकेशन लिंक के जरिए अपनी गलती को सुधार सकते हैं. 

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि अपने आवेदन में सुधार करने का आखिरी मौका होगा जिसमें सिर्फ एक ही बार ठीक कर पाएंगे.

भारतीय रेलवे का ग्रुप डी भर्ती को लेकर नया नोटिस

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने साल 2019 में ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती में अलग-अलग यूनिटों में खाली एक लाख से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. 12 मार्च से लेकर 12 अप्रैल 2019 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें