RSMSSB Patwari Recruitment Exam: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कोटा और जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
- राजस्थान में 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा-जयपुर-कोटा से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. कोटा से 23 और 24 अक्टूबर को और जयपुर से 24 और 25 अक्टूबर को 2-2 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी.

जयपुर: आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन कोटा से जयपुर और जयपुर से कोटा के लिए चलेगी. परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को राजस्थान में होगी. इस दौरान कोटा से 23 और 24 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी. जबकि जयपुर से 24 और 25 अक्टूबर को दो दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी. स्पेशल ट्रेन की टिकट 3 दिन पहले बुकिंग की जा सकती है.
कब चलेगी ट्रेन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि, " गाड़ी संख्या 09819 कोटा से जयपुर 23 एवं 24 अक्टूबर को कोटा से रात्रि 7.45 बजे प्रस्थान करके, लाखेरी से 08.30 बजे, इंद्रगढ़ से 8.45 बजे, सवाईमाधोपुर से रात्रि 9.35 बजे प्रस्थान करके, वनस्थली निवाई से 10.32 बजे, दुर्गापुरा से 11.28 बजे प्रस्थान करके जयपुर मध्यरात्रि में 11.55 बजे पहुंचेगी."
दिवाली से पहले CM गहलोत का कर्मचारियों को तोहफा, राजस्थान सरकार ने बढ़ाया DA-DR
अजय कुमार पाल ने बताया कि , "इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09820 जयपुर-कोटा दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर को मध्यरात्रि में जयपुर से 00.30 बजे रवाना होकर, दुर्गापुरा से 00.43 बजे, वनस्थली निवाई से 1.39 बजे, सवाईमाधोपुर से तड़के 4.20 बजे, इंद्रगढ़ से 4.47 बजे, लाखेरी से 5.00 बजे प्रस्थान करके, कोटा जंक्शन पर प्रात: 6.10 बजे पहुंचेगी. परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच रहेंगे."
5378 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा
बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को 5378 पदों के लिए आयोजित होगी. इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं. वहीं अन्य आरक्षित वर्गों के समान ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
Karwa Chauth Chand Timing in Jaipur: जानें करवा चौथ की शाम गुलाबी शहर जयपुर में कब निकलेगा चांद?
वहीं हाल ही में राजस्थान सरकार ने करवा चौथ को देंखते हुए महिलाओं के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव किया था. राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा की डीडब्ल्यूटी 24 अक्टूबर से हटाकर 23 अक्टूबर कर दिया. इस दिन केवल महिलाओं का पटवारी भर्ती परीक्षा होगी. लेकिन वहीं अन्य परीक्षार्थियों की पटवारी भर्ती परीक्षा 24 अक्टूबर को ही आयोजित किया जाएगा.
अन्य खबरें
CBSE 10th, 12th बोर्ड की फर्स्ट टर्म एग्जाम डेटशीट जारी, इस डेट से शुरू होगी परीक्षा
REET 2021 एग्जाम कैंसिल नहीं होगी, राजस्थान हाईकोर्ट में परीक्षा रद्द याचिका खारिज
Allahabad University एंट्रेंस एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी, 18 अक्टूबर से परीक्षा