Russia-Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, CM गहलोत ने की ये अपील
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रूस यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में भारतीय छात्र की मौत पर दुख व्यक्त किया है. सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से यूक्रेन से सभी भारतीयों को सुरक्षित लाने की भी अपील की है.

जयपुर. रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध अभी भी जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव को रूसी सैनिकों ने चारों ओर से घेर रखा है. इसी बीच भारत के लिए एक बुरी खबर आई है. यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार को गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. छात्र का नाम नवीन था और वह कर्नाटक का रहने वाला था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से यूक्रेन से सभी भारतीयों को सुरक्षित लाने की भी अपील की है.
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में हजारों की संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा एयर इंडिया समेत अन्य विमानों द्वारा भारतीयों को निकाला जा रहा है. अब तक कई विमान सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित लेकर भारत पहुंच चुकी हैं. लेकिन, रूस यूक्रेन की जंग में मंगलवार को एक भारतीय छात्र ने अपनी जान गंवा दी.
रूस- यूक्रेन जंग को लेकर आनंद महिंद्रा ने शेयर किया एक दिल छू लेने Video, मिले 3 मिलियन व्यूज
यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र श्री नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए। यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 1, 2022
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र श्री नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए.'
यूक्रेन के माइकोलेव शहर में पढ़ाई कर रहीं जयपुर की छात्रा पायल मूलानी एवं लवीना रावल से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने बताया वे अभी बस से माल्डोवा बॉर्डर जा रहे हैं जहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेंगे। इन सभी को सकुशल भारत आने के लिए शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/eEYjVtvgTm
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 1, 2022
इससे पहले सीएम गहलोत ने यूक्रेन में पढ़ाई कर रही जयपुर की छात्रा से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की. उन्होंने छात्रा से बातचीत का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है. इस दौरान सीएम गहलोत ने लिखा, 'यूक्रेन के माइकोलेव शहर में पढ़ाई कर रहीं जयपुर की छात्रा पायल मूलानी एवं लवीना रावल से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने बताया वे अभी बस से माल्डोवा बॉर्डर जा रहे हैं जहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेंगे. इन सभी को सकुशल भारत आने के लिए शुभकामनाएं दीं.'
अन्य खबरें
Rajasthan PTET 2022 परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
गहलोत सरकार महाशिवरात्रि पर देवस्थान में करा रही भागवत कथा का आयोजन, BJP ने कसा तंज
राजस्थान: कर्मचारियों को जल्द मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, समझें पूरी गणित
Gold Silver 1 March: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना-चांदी में बढ़ोत्तरी