जयपुर: सचिन पायलट ने कहा- प्रदेश कांग्रेस में अच्छा काम करने वालों को जगह मिले
- राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों, मंत्रिमंडल विस्तार और केंद्र सरकार के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर पत्रकारों से बात की. पायलट ने कहा है कि प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां तय समय में ही होंगे. प्रदेश प्रभारी अजय माकन इस दिशा में काम कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को अपने आवास पर प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों, मंत्रिमंडल विस्तार और केंद्र सरकार के खिलाफ 50 दिन से जारी किसान आंदोलन को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. सचिन पायलट ने प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल पर कहा कि तय सीमा में ही सभी काम होंगे.
पायलट ने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों के लिए जनवरी माह का समय तय किया गया था. मुझे लगता है प्रभारी अजय माकन लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं. हम सभी की इच्छा है कि उन्हीं लोगों को मौका मिले, जिन्होंने पार्टी के अच्छा काम किया है. पायलट ने कहा कि मैं फिर दोहरा रहा हूं कि जिन कार्यकर्ताओ ने पार्टी के लिए काम किया, उन्हें मौका मिलना चाहिए. पायलट ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी में काम हो रहा है. कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत के निधन पर सचिन पायलट ने कहा कि गजेंद्र शक्तावत का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत नुकसान हुआ है. पार्टी फोरम या अन्य जगहों पर शक्तावत हमेशा कर्तव्यनिष्ठ रहे हैं. इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 50 दिन से भी ज्यादा समय से आंदोलनरत किसानों पर भाजपा नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी को शर्मनाक बताया है.
जयपुर: कारोबारी ने मरने से पहले मैसेज किया-मैं जीना चाहता हूं, लेकिन…
पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. केंद्र की मोदी सरकार किसानों की जिंदगी की कीमत को समझ नहीं रही है. कड़ाके की ठंड में किसान रात-दिन धरने पर बैठा है. सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों की मांग को रखा है, लेकिन केंद्र सरकार जिद पर अड़ी है.
अन्य खबरें
जयपुर में क्रूर हत्याकांड: पत्नी ने हथौड़े मार मारकर किया पति का कत्ल
जयपुर : जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क गेहूं और चना दे रही राजस्थान सरकार
जयपुर : चुनाव से पहले ही पिछड़ी भाजपा, 395 वार्ड में प्रत्याशी ही नहीं उतार पाई
जयपुर : RAS मुख्य परीक्षा का परिणाम रद्द करने के आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी